परसा : थाना क्षेत्र के तितिरा गांव स्थित पोखड़ा में स्नान करने के क्रम में एक 9 वर्षीय छात्र की डूबने से मौत हो गयी.मृतक छात्र तितिरा गांव निवासी अजीत सिंह का पुत्र किशन कुमार बताया जाता है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दो तीन साथी के साथ घर समीप में स्थित पोखड़ा में स्नान करने चोरी से गया था. जहां स्नान करने के क्रम में छात्र अचानक डूब गया. आस पास के ग्रामीणों ने पहुंच पोखड़ा से छात्र का शव बाहर निकाला.
BREAKING NEWS
परसा में नहाने के दौरान डूबने से छात्र की मौत
परसा : थाना क्षेत्र के तितिरा गांव स्थित पोखड़ा में स्नान करने के क्रम में एक 9 वर्षीय छात्र की डूबने से मौत हो गयी.मृतक छात्र तितिरा गांव निवासी अजीत सिंह का पुत्र किशन कुमार बताया जाता है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया […]
और सोनहो चाक पर नचाने ले गया. लेकिन कोई लाभ नहीं मिला तो उपचार के लिए परसा अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सक ने देख मृत घोषित कर दिया. छात्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर तितिरा विद्यालय में चौथी पास कर इस वर्ष पाचवी वर्ग में प्रवेश किया था. मृतक छात्र दो भाई तथा दो बहनो में सबसे बड़ा था.घटना के बाद पिता अजित सिंह, माता नीलू देवी, दादा किशोरी सिंह, दादी उन्दा देवी का रो-रो कर बुरा हाल था.
नोट:फोटो नंबर 25 सीएचपी 8 है कैप्सन होगा-रोते-बिलखते बालक के परिजन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement