छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर कार्यरत रेल कर्मियों को अब नये आवास की सुविधा मिलेगी. पहले चरण में 40 नये आवास बन कर तैयार हो गया है. चरणबद्ध तरीके से 500 नये आवास का निर्माण कराया जायेगा. दूसरे चरण का कार्य शुरू कराने की तैयारी चल रही है. परित्यक्त घोषित आवासो को खाली करा कर तोड़ने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. करीब पचास वर्ष बाद छपरा जंक्शन पर रेल कर्मियों के लिए बड़े पैमाने पर नये आवासों का निर्माण कार्य शुरू किया गया. पहले चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है और ठेकेदार ने 24 आवास रेलवे को हस्तगत करा दिया है और 16 नये आवास चार पांच दिनों में सौंप दिया जायेगा.
Advertisement
जंकशन के रेल कर्मियों को मिलेगा नया आवास
छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर कार्यरत रेल कर्मियों को अब नये आवास की सुविधा मिलेगी. पहले चरण में 40 नये आवास बन कर तैयार हो गया है. चरणबद्ध तरीके से 500 नये आवास का निर्माण कराया जायेगा. दूसरे चरण का कार्य शुरू कराने की तैयारी चल रही है. परित्यक्त घोषित आवासो को […]
छपरा जंकशन पर कार्यरत रेल कर्मियों के लिए स्टेशन के नजदीक 500 नये आवास का निर्माण कराया जायेगा. इसको लेकर कवायद तेज हो गयी है. पहले चरण में 40 नये आवास का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद रेल कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है. आवास की कमी के कारण रेल कर्मियों को निजी आवास में रहने को विवश होना पड़ रहा है. पचास वर्ष पहले निर्मित यहां के सभी रेलवे आवास जीर्ण शीर्ण हो चुके हैं जिसमें से अधिकांश आवास को परित्यक्त घोषित कर दिया गया है.
कुछ बचे आवासो को मरम्मति कर रहने के लायक बनाया गया है. पुराने और जर्जर आवासो में रेलवे कर्मचारी जान जोखिम में डालकर रह रहे हैं.
निजी आवास से मिलेगी मुक्ति : रेलवे के नये आवास का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से रेलकर्मियों को निजी आवासों से मुक्ति मिल जाने की आशा है. खासकर परिचालन और संरक्षा से जुड़े रेल कर्मियों के लिए स्टेशन के नजदीक आवास का होना सबसे अधिक जरूरी है लेकिन आवास की कमी के कारण दूर दराज के इलाके में निजी आवास में किराये के मकान में उन्हें रहना पड़ रहा है. रात की डयूटी पर आने और रात की डयूटी समाप्त कर वापस लौटने के दौरान उन्हें हमेशा असुरक्षा का सामना करना पड़ता है. रास्ते में अपराधियों- उच्चकों का शिकार होने की आशंका बनी रहती है.
होगा यह लाभ
– रेलवे कर्मचारी ड्यूटी जाने और वापस आवास तक लौटने के दौरान रहेंगे सुरक्षित
– कम समय में स्टेशन पहुंच जाएंगे
– आपातकालीन स्थिति में सभी रेलवे कर्मचारी ससमय स्टेशन पहुंच जाएंगे
– परिचालन और संरक्षा से जुड़े रेल कर्मियों को स्टेशन के नजदीक रहना संभव हो सकेगा
– दुर्घटना सहायता यान पर प्रतिनियुक्त रेलवे कर्मचारियों को स्टेशन के नजदीक रखने का प्रावधान है
40 नया आवास बनाने का कार्य पूर्ण, दूसरे चरण का कार्य शुरू
नोट:फोटो नंबर 19 सीएचपी 12,13 है कैप्सन होगा-नवनिर्मित रेलवे आवास और नये आवास निर्माण के लिए तोड़े जा रहे पुराने भवन
क्या कहते हैं अधिकारी
रेलवे कर्मचारियों के लिए 40 नये आवास का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. इसे जल्द ही रेलवे कर्मचारियों को आवंटित किया जायेगा. दूसरे चरण के आवास का निर्माण कार्य कराने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement