दरियापुर. स्थानीय पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में छापेमारी कर कुल 95 लीटर देसी शराब बरामद की है. मौके से एक महिला व एक पुरुष शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस मठ चिलावे पहुंची. वहां पुलिस ने राजकुमार गिरि के घर की तलाशी लेनी शुरू की. तलाशी के दौरान एक कमरे से 40 लीटर देसी शराब बरामद की हुई. इसके बाद पुलिस ने कविता देवी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि सामन चक में भी एक घर में देसी शराब छुपा कर रखी हुई है. पुलिस की टीम सामन चक गांव पहुंची. वहां सूचनानुसार अमेरिकन चौधरी के घर की तलाशी ली. उसके घर से कुल 55 लीटर देसी शराब बरामद हुई. पुलिस ने अमेरिकन चौधरी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. दोनों शराब धंधेबाजों को पुलिस थाने पर लायी. फिर पूछताछ कर जेल भेज दिया.
14 शराब भट्ठियां ध्वस्त हजारों लीटर शराब नष्ट
छपरा. विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष के निर्देश पर जिले भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. दरियापुर थाना क्षेत्र के इंगलिश चंवर में दरियापुर पुलिस व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण में संलिप्त चार भट्ठियों को ध्वस्त किया. मौके से लगभग चार हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया तथा 490 लीटर तैयार शराब जब्त की गयी. बीते 24 घंटे में जिले में कुल 14 शराब भट्ठियों को नष्ट कर लगभग सात हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट की गयी है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को कड़ाई से रोका जायेगा. पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

