17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल वार्ड की छत गिरने से आधा दर्जन बंदी घायल

छपरा (सदर) : मंडल कारा छपरा के बंदियों के रहने के लिए बनाये गये एक वार्ड की जीर्ण-शीर्ण छत टूट कर गिर जाने से आधा दर्जन बंदी जख्मी हो गये. घटना का कारण भवन का जर्जर होना बताया जाता है. घटना शाम की 4.45 बजे की है जब वार्ड चार की जर्जर छत टूट कर […]

छपरा (सदर) : मंडल कारा छपरा के बंदियों के रहने के लिए बनाये गये एक वार्ड की जीर्ण-शीर्ण छत टूट कर गिर जाने से आधा दर्जन बंदी जख्मी हो गये. घटना का कारण भवन का जर्जर होना बताया जाता है. घटना शाम की 4.45 बजे की है जब वार्ड चार की जर्जर छत टूट कर गिर गयी. इसमें बंदी संजय महतो, उमेश प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, जख्मी हो गये. संजय महतो का सिर फट गया है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

वह एकमा थाना क्षेत्र के एकरीपुर गांव के शिवशंकर महतो का पुत्र बताया जाता है. बंदी का कहना है कि जीर्ण-शीर्ण भवन में जानबूझकर जेल प्रशासन द्वारा रखे जाने के कारण यह घटना हुई है. काराधीक्षक सुभाष प्रसाद के अनुसार घटना का कारण छत का पुराना होना है. संयोग से पांच बजे के पूर्व कुछ ही बंदी वार्ड के भीतर थे. शेष सभी बंदी वार्ड के बाहर थे. यदि यह घटना रात में होती तो जेल प्रशासन के लिए भारी मुश्किल होती.

इस घटना के बाद मंडल कारा के चार से पांच तक वैसे वार्ड जिनकी छत जर्जर है, उसमें रहने वाले बंदियों में भय व्याप्त है. घायल बंदी संजय महतो के अनुसार जब अन्य कुछ बंदियों के साथ वार्ड के अंदर थे उसी दौरान 40 से 50 ईंट समेत छत अचानक ध्वस्त हो गयी. घटना के बाद कारा प्रशासन भी संबंधित वार्ड के बंदियों को दूसरे वार्ड में स्थानांतरित करने की तैयारी में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें