अपनी-अपनी दुकानें बंद रख कर किया प्रदर्शन
Advertisement
आभूषण व्यवसायी को गोली मारने के खिलाफ आक्रोशित हुए दुकानदार
अपनी-अपनी दुकानें बंद रख कर किया प्रदर्शन दाउदपुर(मांझी) : अपराधियों द्वारा आभूषण विक्रेता को गोली मारे जाने के विरोध में दाऊदपुर के सभी दुकानदारों ने मंगलवार को अपनी दुकानें बंद रख विरोध प्रदर्शन किया. घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. उनकी मांग है कि अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये. मालूम हो कि […]
दाउदपुर(मांझी) : अपराधियों द्वारा आभूषण विक्रेता को गोली मारे जाने के विरोध में दाऊदपुर के सभी दुकानदारों ने मंगलवार को अपनी दुकानें बंद रख विरोध प्रदर्शन किया. घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. उनकी मांग है कि अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये. मालूम हो कि सोमवार की देर शाम अपराधियों ने दाऊदपुर के एक स्वर्ण व्यवसायी 25 वर्षीय अभिनाश कुमार उर्फ सोनू को छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के कोपा थाना क्षेत्र के नयका बाजार के समीप पीछा करते हुए गोली मार कर घायल कर दिया तथा उनके चरपहिया वाहन के चालक दाऊदपुर नोनिया डीह निवासी ठाकुर महतो से स्वर्ण आभूषण का थैला छीन फरार हो गये थे. बताते हैं कि एक पल्सर मोटर साइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने व्यवसायी पर तीन गोलियां चलायी थीं, जिसमें एक गोली सोनू को लगते ही वह गिर गया.
जैसे-तैसे चालक ठाकुर ने इस घटना की जानकारी मोबाइल से परिजनों को दी. मिली जानकारी के अनुसार सोनू और चालक ठाकुर एक साथ बुलेट से छपरा साहेबगंज बाजार के जय माता दी आभूषण दुकान से दो किलो चांदी खरीद कर घर लौट रहे थे. सूचना मिलते ही घायल युवक के परिजनों ने पहुंच छपरा इलाज के लिए भरती कराया, जहां चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया. घटना की निंदा करते हुए व्यवसायियों तथा लोजपा के प्रदेश महासचिव केशव सिंह ने कहा कि राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. उधर, दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करे, नहीं तो आंदोलन के लिए व्यवसायी सड़क पर उतरेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement