हजारों की संख्या में कल्याण विभाग में प्रोत्साहन राशि का फॉर्म जमा करने पहुंचे छात्र-छात्राओं को बलपूर्वक निकालना पड़ा
Advertisement
आंदोलन की जद में कलेक्ट्रेट
हजारों की संख्या में कल्याण विभाग में प्रोत्साहन राशि का फॉर्म जमा करने पहुंचे छात्र-छात्राओं को बलपूर्वक निकालना पड़ा छपरा (सदर) : प्रोत्साहन योजना में प्रशासन के अस्पष्ट रवैये का खामियाजा अतिपिछड़ी जाति के वर्ष 13,14 तथा 15 में मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ा़ जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा पूर्व में […]
छपरा (सदर) : प्रोत्साहन योजना में प्रशासन के अस्पष्ट रवैये का खामियाजा अतिपिछड़ी जाति के वर्ष 13,14 तथा 15 में मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ा़ जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा पूर्व में विभागीय निर्देश के आलोक में 15 फरवरी तक ही फाॅर्म जमा करने की तिथि निर्धारित की गयी थी.
परंतु, तिथि बीतने के बावजूद विभागीय निर्देश को नजरअंदाज कर जिला प्रशासन द्वारा 16 फरवरी को ही 300 से 400 छात्र-छात्राओं का आवेदन स्वीकार किया. फलत: बुधवार को हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं फाॅर्म जमा करने के लिए पहुंच गये. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन छात्र-छात्राओं की उमड़ी भीड़ के बावजूद फाॅर्म जमा करने से मना कर दिया. ऐसी स्थिति में भारी संख्या में जुटे छात्र-छात्राओं के द्वारा हंगामा खड़ा कर दिया गया. समाहरणालय परिसर स्थित डीडब्ल्यूओ कार्यालय के सामने छात्र-छात्राओं की भीड़ को हटाने के लिए प्रशासन ने भारी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस को तैनात किया़ वहीं छात्र-छात्राओं को पुलिसकर्मी एक ओर जहां फाॅर्म भरने से रोकने के लिए इधर-उधर खदेड़ते दिखे़
वहीं छात्रों की भीड़ रोकने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा आनन-फानन में दिन के 12.20 बजे लाउडस्पीकर मंगा कर लगातार घोषणा की जाने लगी, जिससे छात्र-छात्राएं वापस लौट जाये. हालांकि पूरे मामले में डीएम दीपक आनंद ने हस्तक्षेप करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष सदर अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी रमेश कमल रत्नम को तैनात कर व छात्र-छात्राओं को समझा-बुझा कर पुन: फाॅर्म लेने का काम शुरू किया गया, तब जाकर विद्यार्थी शांत हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement