आइएमए ने लिया निर्णय
Advertisement
गरीब बेटियों को गोद लेंगे डॉक्टर
आइएमए ने लिया निर्णय छपरा(सारण) : सरकारी और निजी क्षेत्रों में सेवा देनेवाले डॉक्टर जल्द ही गरीब परिवारों की लड़कियों को गोद लेंगे़ यह निर्णय आइएमए की बैठक में लिया गया. निर्णय के आलोक में प्रदेश आइएमए ने कार्य योजना भी तैयार की है. आइएमए के प्रदेश सचिव डॉ अनिल कुमार ने कहा कि सामुदायिक […]
छपरा(सारण) : सरकारी और निजी क्षेत्रों में सेवा देनेवाले डॉक्टर जल्द ही गरीब परिवारों की लड़कियों को गोद लेंगे़ यह निर्णय आइएमए की बैठक में लिया गया. निर्णय के आलोक में प्रदेश आइएमए ने कार्य योजना भी तैयार की है. आइएमए के प्रदेश सचिव डॉ अनिल कुमार ने कहा कि सामुदायिक सेवा के तहत सक्षम चिकित्सकों को गोद लेने को कहा गया है.
नवजात से 21 साल की लड़कियों को गोद लेने के बाद उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विवाह का खर्च डॉक्टर द्वारा उठाया जायेगा. लड़की अपने मां-बाप के साथ ही रहेगी लेकिन डॉक्टर द्वारा खर्च वहन किया जायेगा. ऐसा नहीं होगा कि गोद लेने के बाद डॉक्टर खर्च से हाथ खींच लें. आइएमए ने सभी जिला अध्यक्षों को सूचना भेज दी है. इसके अलावा आइएमए
सभी चिकित्सकों व मेडिकल कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को मरणोपरांत शरीर और अंग दान करने के लिए प्रेरित करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement