छपरा. मार्च 2026 में जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के तत्वावधान में अखिल भारतीय दर्शन परिषद का 70वां अधिवेशन आयोजित किया जायेगा. इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में देशभर से दर्शनशास्त्री, शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में भाग लेंगे. गुरुवार को कुलपति प्रो. परमेन्द्र कुमार बाजपेई की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय पदाधिकारियों और परिषद कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि यह आयोजन छपरा की सांस्कृतिक और वैचारिक विरासत के अनुरूप गरिमामय और व्यापक स्तर पर किया जायेगा. अधिवेशन के संरक्षक कुलपति होंगे, जबकि स्थानीय सचिव के रूप में स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो सुशील कुमार श्रीवास्तव की भूमिका होगी. रउजा आश्रम के प्रतिनिधि महात्मा स्रष्टानंद ने भी बैठक में भाग लिया और आयोजन में सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया. अधिवेशन का केंद्रीय विषय “चराचर संवेदी एकात्मकता : भारतीय जीवन दर्शन ” होगा, जिसे कुलपति ने प्रस्तावित किया और सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकृत किया. इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष प्रो अंबिकादत्त शर्मा, सचिव प्रो किस्मत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ विजय कुमार, प्रधान संपादक प्रो शैलेश कुमार सिंह, संपादक डॉ पूर्णेन्दु शेखर, डॉ. नीरज, प्रो. नारायण दास, कुलसचिव प्रो. हरिश्चंद्र, प्रो विश्वामित्र पांडेय, डॉ. देवेश रंजन और सुधांशु मिश्र उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

