बैठक में वित्तमंत्री को चैंबर ने दिये कई सुझाव यूपी के समान ही बिहार में भी साइकिल व उसके पुरजे को कर मुक्त करने की मांग संवाददाता, छपरा (सदर)राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित वित्तीय वर्ष 16-17 के पूर्व वित्त मंत्री द्वारा विभिन्न व्यासायिक संगठनों के साथ मुजफ्फरपुर में की गयी बैठक में पश्चिमोत्तर बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव पवन कुमार अग्रवाल ने जनहित में कई सुझाव दिये हैं. वित्त मंत्री को दिये सुझाव में उन्होंने यूपी के समान ही बिहार में भी साइकिल एवं उनके पार्ट-पूर्जों को कर मुक्त करने की जरूरत बतायी. वहीं, छपरा नगर पर्षद द्वारा व्यवसायियों को ट्रेड लाइसेंस के लिए 10 लाख रुपये के टर्नओवर के लिए 1000 रुपये लाइसेंस तथा उससे अधिक के लिए 2500 रुपये निर्धारित करने को काफी ज्यादा बताते हुए उसे क्रमश: 100 एवं 250 रुपये करने की मांग की है. बिजली बचत को प्रोत्साहन देने के लिए कम बिजली खर्च होनेवाले बिजली उपकरणों यथा एलइडी, सीएफएल बल्ब एवं अन्य उपकरणों को वैट से मुक्त करने की बात कही. वहीं, बिहार के 21 जिलों, जिनमें आयकर की छूट के लिए आयकर विभाग द्वारा घोषणा की गयी है, उसे शेष सभी राज्यों में भी लागू किये जाने की बात कही, जिससे आयकर भुगतान करनेवालों को सहूलियत हो.
बैठक में वत्तिमंत्री को चैंबर ने दिये कई सुझाव
बैठक में वित्तमंत्री को चैंबर ने दिये कई सुझाव यूपी के समान ही बिहार में भी साइकिल व उसके पुरजे को कर मुक्त करने की मांग संवाददाता, छपरा (सदर)राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित वित्तीय वर्ष 16-17 के पूर्व वित्त मंत्री द्वारा विभिन्न व्यासायिक संगठनों के साथ मुजफ्फरपुर में की गयी बैठक में पश्चिमोत्तर बिहार चैंबर ऑफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement