दाउदपुर (मांझी) : छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के बनसार ढाला के समीप एंबुलेंस द्वारा साइकिल में ठोकर लगने से 40 वर्षीय साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ढुलक गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, छपरा हेमनगर के सुरेंद्र प्रसाद अपनी सास का इलाज डॉ आरसी पांडेय के यहां करा रहे थे. वहां इलाज के दौरान महाराजगंज शिहौता बाजार के जनक लाल की पत्नी मीना देवी की मौत हो गयी.
मीना देवी का शव एंबुलेंस से परिजन लेकर महाराजगंज शिहौता बाजार जा रहे थे, तभी दाउदपुर के बनवार ढाले के समीप साइकिल सवार से टक्कर हो गयी. घटना के दौरान छपरा से आ रहे डीएसपी राजकुमार कर्ण ने साइकिल सवार को उठा कर दाउदपुर थाने की पुलिस के सहयोग से छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां अस्पताल में पहुंचते ही उसकी मौत हो गयी. साइकिल सवार के जेब से निकली परची के अनुसार, व्यक्ति योगेश्वर यादव का पुत्र कृष्णा यादव ताजपुर फुलवरिया के बताये जाते है. वहीं स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस में सवार जन कलाल प्रसाद के परिजन व शव को एक दूसरी गाड़ी में भेजा और एंबुलेंस को अपने कब्जे में ले लिया.