गड़खा के युवक की राजस्थान में दुर्घटना में मौत गड़खा. राजस्थान के अलवर जिले के नागर में मजदूरी करने गये एक युवक की पोकलेन गाड़ी के दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इटवा गांव निवासी शिव कुमार सिंह के 22 वर्षीय पुत्र राजस्थान अलवर जिले के नागर में पत्थर तोड़नेवाले पोकलेन गाड़ी पर हेल्पर का काम करता था. काम करते-करते जब वह थक गया, तो आराम करने के लिए सो गया. मध्य रात्रि में दूसरी पोकलेन गाड़ी उसके सर पर चढ़ गयी, जिससे घटन स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक बलवंत काफी मेहनती युवक था और उस पर कमाने के साथ-साथ पोकलेन मशीन चलाने की भी शौक था. इसी को लेकर दो माह पहले बलवंत अपने पड़ोसी मित्र के साथ राजस्थान चला गया था और पोकलेन मशीन चलाना सीखने लगा था. मृतक के पिता शिव कुमार सिंह, मां इंदू देवी, बड़े भाई ज्वाला सिंह, यशवंत सिंह सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.
गड़खा के युवक की राजस्थान में दुर्घटना में मौत
गड़खा के युवक की राजस्थान में दुर्घटना में मौत गड़खा. राजस्थान के अलवर जिले के नागर में मजदूरी करने गये एक युवक की पोकलेन गाड़ी के दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इटवा गांव निवासी शिव कुमार सिंह के 22 वर्षीय पुत्र राजस्थान अलवर जिले के नागर में पत्थर तोड़नेवाले पोकलेन गाड़ी पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement