युवा दिवस के रूप में मनी विवेकानंद जयंती विभिन्न संस्थाओं ने आयोजित किया समारोह भारत स्काउट एंड गाइड की जिला इकाई ने युवा जागरूकता रैली निकालीनोट: फोटो नंबर 12 सीएचपी 12, 14 है कैप्सन होगा- स्काउट एंड गाइड द्वारा निकाली गयी रैली तथा जेपीएम में स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण करते अतिथिसंवाददाता, छपरास्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को जिले में विभिन्न संस्थाओं ने राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में उत्साह के साथ मनाया. मौके पर रैली निकाल कर जहां जन जागरूकता लाने का प्रयास किया गया. वहीं, सभा-संगोष्ठी कर स्वामी जी के विचारों पर प्रकाश डाला गया एवं उन्हें प्रासंगिक बताते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया. भारत स्काउट एंड गाइड की जिला इकाई ने युवा जागरूकता रैली निकाली. रैली राजेंद्र स्टेडियम से प्रारंभ होकर मौना चौक, साहेबगंज, थाना चौक, राजेंद्र चौक होती हुई स्टेडियम में समाप्त हुई. रैली को उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह व जिला आयुक्त आलोक रंजन ने झंडी दिखायी. मुख्य रूप से मुख्यालय ग्रुप, चंद्रशेखर आजाद ओपेन रोवर क्रीड व मदर टेरेसा टीम ने भाग लिया. मौके पर वाद-विवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. भाषण प्रतियोगिता में विशाल प्रथमएनएसएस की जगदम कॉलेज इकाई ने युवा दिवस का आयोजन कर भाषण प्रतियोगिता की. प्रतियोगिता में विशाल कुमार पांडेय को प्रथम, द्विवेश द्विवेदी को द्वितीय व अमृत कुमार भक्त को तृतीय पुरस्कार मिला. कार्यक्रम का नेतृत्व पीओ डॉ जागो चौधरी एवं निर्णायक की भूमिका प्रो. अमेंद्र कुमार, प्रो. रामपूजन यादव ने निभायी. उद्घाटन प्राचार्य प्रो. चिरंजीवी लोचन ने किया. जेपीएम में प्राचार्य डॉ मीरा सिंह की अध्यक्षता में विवेकानंद के जीवन का युवाओं पर प्रभाव विषयक वाद-विवाद में रूपाली, पुष्पा व निकिता को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया. संचालन डॉ शिशिर कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन पीओ डॉ रेखा श्रीवास्तव ने किया. राष्ट्रीय जन कल्याण संस्थान ने कुमार कमलाशरण की अध्यक्षता में जयंती का आयोजन किया. वीरेंद्र कुमार, राजेंद्र शर्मा, अगरनाथ तिवारी, जितेंद्र नाथ मिश्र समेत अन्य उपस्थित थे. सारंग आरण्य फाउंडेशन द्वारा साहित्य प्रेस में डॉ धीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में युवा दिवस मनाया गया. मौके पर प्रो केबी सिंह, अभय सिंह, उदय प्रताप, डॉ अमित राज, संजय पासवान, अखिलेश सिंह, आरबी चांद आदि उपस्थित थे. अभाविप की विवि इकाई के तत्वावधान में विभिन्न कॉलेजों में युवा दिवस मनाया गया. रामजयपाल कॉलेज में आयोजित सेमिनार में प्रदेश अध्यक्ष डॉ पूनम सिंह, प्रो. विपिन बिहारी, विवेक कुमार, नवलेश सिंह, श्वेता रानी, मोनिका कुमारी, विशाल कुमार, जनार्दन पंडित आदि ने विचार व्यक्त किये. आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने अपने कार्यालय में जयंती को युवा क्रांति दिवस के रूप में मनाया. को-ऑर्डिनेटर उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी, पूर्व प्राचार्य राजवंशी सिंह, संतोष राय, राजीव सिंह, रणजीत सिंह, रणजीत यादव, प्रवीण तिवारी, वैद्यनाथ सिंह, प्रमोद सिंह, टुन्ना सिंह आदि उपस्थित थे. बिचला तेलपा स्थित संस्कार वैली स्कूल में जयंती मनी. मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई. रामलीला मठिया स्थित कुणाल फिटनेस गुरु संतोष गिरि सिंह की अध्यक्षता में युवा दिवस का आयोजन किया गया.
युवा दिवस के रूप में मनी विवेकानंद जयंती
युवा दिवस के रूप में मनी विवेकानंद जयंती विभिन्न संस्थाओं ने आयोजित किया समारोह भारत स्काउट एंड गाइड की जिला इकाई ने युवा जागरूकता रैली निकालीनोट: फोटो नंबर 12 सीएचपी 12, 14 है कैप्सन होगा- स्काउट एंड गाइड द्वारा निकाली गयी रैली तथा जेपीएम में स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण करते अतिथिसंवाददाता, छपरास्वामी विवेकानंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement