एसबीआइ ने आरके मिशन को दिये आठ लाख रुपये खरीदी जायेगी डिजिटल एक्स रे मशीनपीएचसी के लिए 50 नये स्ट्रेचर व व्हील चेयरजिला पदाधिकारी ने मिशन के सचिव को सौंपा चेकएसबीआइ क्षेत्रीय कार्यालय के कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व की हुई सराहनानोट: फोटो नंबर 12 सीएचपी 10 है कैप्सन होगा- आरके मिशन के सचिव को चेक प्रदान करते डीएम संवाददाता, छपराभारतीय स्टेट बैंक अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के माध्यम से शहर में लाइब्रेरी एवं वाचनालयों के संचालन का प्रबंध करे. इससे युवा वर्ग लाभान्वित हो सकेगा एवं उनके कैरियर व व्यक्तित्व का निर्माण होगा, जो समाज के लिए अधिक लाभप्रद व टिकाऊ योगदान होगा. उक्त बातें डीएम दीपक आनंद ने मंगलवार को एसबीआइ के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आयोजित समारोह में कही. मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय ने रामकृष्ण मिशन आश्रम को डिजिटल एक्सरे मशीन खरीद के लिए सीएसआर कार्यक्रम के तहत आठ लाख रुपये प्रदान किये तथा जिले के पीएचसी के लिए चार लाख 30 हजार की लागत से 50 स्ट्रेचर व व्हील चेयर खरीद के लिए सिविल सर्जन को क्रय आदेश पत्र सौंपा गया. डीएम श्री आनंद ने मिशन के सचिव स्वामी अतिदेवानंद को चेक सौंपते हुए बैंक के इस प्रयास की सराहना की एवं कहा कि इससे गरीब व असहायों के लिए मिशन द्वारा संचालित नि:शुल्क अस्पताल के मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने में सुविधा होगी. कार्यक्रम की अगुआई करते हुए छपरा व हाजीपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक ओम प्रकाश चौधरी ने सीएसआर के तहत क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय द्वारा किये गये प्रयासों पर प्रकाश डाला एवं आगे भी इसके जारी रहने का भरोसा दिलाया. सभा में एसबीआइ के जिले के सभी शाखा प्रबंधक एवं क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने भाग लिया.
BREAKING NEWS
एसबीआइ ने आरके मिशन को दिये आठ लाख रुपये
एसबीआइ ने आरके मिशन को दिये आठ लाख रुपये खरीदी जायेगी डिजिटल एक्स रे मशीनपीएचसी के लिए 50 नये स्ट्रेचर व व्हील चेयरजिला पदाधिकारी ने मिशन के सचिव को सौंपा चेकएसबीआइ क्षेत्रीय कार्यालय के कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व की हुई सराहनानोट: फोटो नंबर 12 सीएचपी 10 है कैप्सन होगा- आरके मिशन के सचिव को चेक प्रदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement