भुलन के पक्ष में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन पत्नी की हत्या के आरोप में किया गया है गिरफ्तार एसपी से की छह बिंदुओं पर जांच कराने की मांग मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर कराया शांतग्रामीणों को दिया निष्पक्ष ढंग से जांच कराने का भरोसानोट. फोटो नंबर 11 सीएचपी 16 है. कैप्सन होगा- प्रदर्शनकारियों को समझाते मढ़ौरा विधायक जितेंद्र रायसंवाददाता, छपरा (सारण)जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर में छह जनवरी को हुई उर्मिला देवी की हत्या के मामले में पति भुलन राय की गिरफ्तारी के खिलाफ ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय का घेराव सोमवार को किया तथा इस मामले में छह अन्य बिंदुओं पर जांच कराने की मांग की. काफी संख्या में पहुंचे महिला-पुरुष ग्रामीणों ने एसपी को दिये गये लिखित आवेदन में कहा गया है कि उर्मिला देवी की हत्या उसने नहीं की है, बल्कि किसी अन्य के द्वारा की गयी है. पुलिस ने शनिवार की रात उसके पति भुलन राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उर्मिला के हत्या मामले में भुलन राय सूचक है और जांच में पुलिस ने भुलन राय को दोषी पाया है. मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर भुलन राय को दोषी मान कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा भुलन की ही निशानदेही पर वह आभूषण बरामद किया गया है. हत्या के बाद लूट लेने की बात प्राथमिकी में कही गयी है. इस मामले में भुलन राय ने पड़ोस की एक महिला तथा उसके चार पुत्र एवं चार अन्य को नामजद किया है. पुलिस ने जांच में यह पाया कि भुलन राय की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होने के कारण कर्ज के बोझ से दबा हुआ है और कर्ज में दी गयी राशि मांगनेवालों को फंसाने के लिए भुलन राय ने खुद ही हत्या की और प्राथमिकी दर्ज करायी है. एसपी ने ग्रामीणों की मांग पर सभी बिंदुओं पर जांच कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय भी एसपी कार्यालय पहुंचे तथा ग्रामीणों को निष्पक्ष ढंग से जांच कराने का भरोसा दिलाया. विधायक ने भी ग्रामीणों की मांग पर पुलिस अधीक्षक से नियमानुसार कार्रवाई करने का अनुरोध किया. बताते चलें कि छह जनवरी को ओल्हनपुर गांव के बाहर नहर की रखवाली कर रहे भुलन राय तथा उसकी पत्नी झोंपड़ी में सोये हुए थे. इसी दौरान रात को करीब 12 बजे भुलन राय की पत्नी उर्मिला देवी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. उसके पास से मोबाइल तथा उसके शरीर पर के आभूषण भी हत्या करनेवाले लेकर चले गये. इस दौरान भुलन राय के हाथ-पैर बांध दिये गये थे. यह बातें भुलन राय के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कही गयी है. लेकिन, पुलिस के अनुसंधान में उसके पति को ही दोषी पाया गया है. मोबाइल के कॉल डिटेल्स से इसका खुलासा हुआ. इतना ही नहीं, पति भुलन राय की ही निशानदेही पर वह आभूषण बरामद किया गया है, जो हत्यारों द्वारा लूट लेने की बात प्राथमिकी में कही गयी है. अब ग्रामीणों ने जिन छह बिंदुओं पर जांच की मांग की है, पुलिस ने उसकी भी जांच शुरू कर दी है.
BREAKING NEWS
भुलन के पक्ष में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
भुलन के पक्ष में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन पत्नी की हत्या के आरोप में किया गया है गिरफ्तार एसपी से की छह बिंदुओं पर जांच कराने की मांग मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर कराया शांतग्रामीणों को दिया निष्पक्ष ढंग से जांच कराने का भरोसानोट. फोटो नंबर 11 सीएचपी 16 है. कैप्सन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement