चोरी गयीं बैटरियां बरामद, तीन गिरफ्तार नोट. फोटो नंबर 11 सीएचपी 14 है. कैप्सन होगा- बरामद बैटरी के साथ पुलिस कर्मी मोबाइल टावर से की गयी थी चोरीसंवाददाता, मकेरआइडिया कंपनी के मोबाइल टावर से चोरी हुईं छह बैटरियाें के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मालूम हो कि मकेर बाजार में आइडिया कंपनी के मोबाइल टावर की बैटरी, बैंक से चार बैटरियां एवं गार्ड रूम से पुरानी छह बैटरियां शुक्रवार की रात्रि चोरी हो गयी थीं. पुलिस ने इस मामले में मकेर बाजार के असगर अली के पुत्र रहीम अली, अंबिका मिश्र का पुत्र विक्की कुमार एवं विजय गुप्ता का पुत्र राहुल रंजन को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की, तो तीनों ने कबूल किया कि हम लोगों ने ही टावर से बैटरियां चुरायी हैं. पुलिस को तीनों चोरों ने बताया कि विक्की के घर के पीछे झाड़ी में बैटरियां छिपा कर रखी है. बताये गये स्थान पर पुलिस ने जाकर जब झाड़ी में तलाशी की, तो झाड़ी से छह बैटरियां बरामद हुईं. बरामद बैटरियों को जब्त कर थाना लाया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा दिया गया है. वहीं, अन्य चार बैटरियों की बरामदगी के लिए छानबीन की जा रही है.
BREAKING NEWS
चोरी गयीं बैटरियां बरामद, तीन गिरफ्तार
चोरी गयीं बैटरियां बरामद, तीन गिरफ्तार नोट. फोटो नंबर 11 सीएचपी 14 है. कैप्सन होगा- बरामद बैटरी के साथ पुलिस कर्मी मोबाइल टावर से की गयी थी चोरीसंवाददाता, मकेरआइडिया कंपनी के मोबाइल टावर से चोरी हुईं छह बैटरियाें के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मालूम हो कि मकेर बाजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement