पति ने ही की थी पत्नी की हत्या पत्नी की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करानेवाला गिरफ्तार छह जनवरी को हुई थी उर्मिला की हत्या पति ने स्वीकार की हत्या करने की बातफोटो मढ़ौरा से है- कैप्प्शन होगा: पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपित पतिसंवाददाता, मढ़ौरा थाने की पुलिस ने शनिवार की रात ओल्हनपुर गांव निवासी 45 वर्षीय भूलन राय को पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने थाने में रविवार को प्रेस वार्ता में हत्या के मामले में गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए मामले का परदाफाश किया. उक्त हत्या के मामले में एक विशेष टीम का गठन एसडीपीओ के द्वारा किया गया था. टीम ने अपनी सघन अभियान जारी रखते हुए गत शनिवार को छापेमारी कर पत्नी की हत्या के आरोपित भुलन राय को गिरफ्तार कर लिया. बताते चलें कि पिछले छह जनवरी को ओल्हनपुर में एक महिला उर्मिला देवी की हत्या कर शव को नहर के पास खेत में फेंक दिया गया था. इस मामले में पति भूलन राय के द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर पत्नी की हत्या के मामले में छह लोगों को नामजद एवं दो अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस ने भुलन राय द्वारा बतायी गयी बातों के आधार पर जांच शुरू की. इस क्रम में मोबाइल एवं गहने की पुलिस ने रिकवरी कर लिया, तब पुलिस को संदेह हुआ. भुलन राय ने प्राथमिकी में मोबाइल एवं गहने की चोरी भी होने की बात भी कही थी. पुलिस ने भुलन राय पर दबाव दिया, तो स्वयं ही सारे रहस्य का उद्भेदन कर दिया और स्वीकार किया कि हत्या उसी ने की है. भूलन राय कोलकोता में रहता था और उसकी पत्नी उर्मिला देवी गांव पर रहती थी. गांव के कुछ लोगों का पैसा उसके ऊपर बोझ हो गया था. इसके कारण उसे कोलकाता से समय-समय घर आना पड़ता था. घर आने के बाद उसे आसपास के लोगों द्वारा दबाव बनाया जाता था. इसी से वह घर पर ही रह कर नहर बनाने के कार्य में वह चौकीदार का काम करने लगा. अपने घर से दो सौ मीटर नहर पर तिरपाल गिरा कर रहने लगा. 12 दिसंबर को पैसे को लेकर उसका झगड़ा हुआ था. इस कारण उसने एक साजिश के तहत जानबूझ कर अपनी पत्नी की हत्या कर अपने पट्टीदारों को नामजद कर डाला. पुलिस जांच में वह स्वयं पत्नी का हत्यारा निकला और स्वयं हत्या करने की बात स्वीकार की. पुलिस टीम में थानाध्यक्ष महम्मद खलील, एसआइ मुकेश कुमार पुष्पेंदु, मनोज कुमार राय, एएसआइ सुनील कुमार शामिल थे.
BREAKING NEWS
पति ने ही की थी पत्नी की हत्या
पति ने ही की थी पत्नी की हत्या पत्नी की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करानेवाला गिरफ्तार छह जनवरी को हुई थी उर्मिला की हत्या पति ने स्वीकार की हत्या करने की बातफोटो मढ़ौरा से है- कैप्प्शन होगा: पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपित पतिसंवाददाता, मढ़ौरा थाने की पुलिस ने शनिवार की रात ओल्हनपुर गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement