आग की लपटों से घर का सब कुछ जला अगलगी में मजदूर अखिलेश के जीवन भर की कमाई जली, परिजन से छिन गया आशियानाठंड में कैसे गुजारेंगे रात?पीड़ित परिवार के पास झुलसे बेटे को इलाज कराने की भी राशि नहीं नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवाराथाना क्षेत्र की मानूपुर पंचायत के अधीन ईशुपुर गांव में शनिवार की रात चूल्हे से निकली चिनगारी की चपेट में आने से एक व्यक्ति का घर जल कर राख हो गया. वहीं आग में एक बालक गंभीर रूप से झुलस गया. झुलसे हुए बालक की पहचान ईशुपुर निवासी अखिलेश राम के पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, ईशुपुर निवासी अखिलेश राम के घर में शनिवार की रात चूल्हे से निकली चिनगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया एवं अगलगी में सब कुछ जल कर राख हो गया. उधर, पंचायत के मुखिया संजीत सिंह ने पीड़ित परिवार को तत्काल पांच सौ रुपये उपलब्ध कराये हैं. इस बाबत सीओ अजय शंकर ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकारी नियमानुसार हरसंभव मदद की जायेगी. अगलगी के बाद पीड़ित अखिलेश राम के परिजनों की रातें कैसे कटेगी, यह एक यक्ष प्रश्न बन गया है. दाने-दाने को मुंहताज हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद करने के प्रयास में ग्रामीण जुटे थे.
BREAKING NEWS
आग की लपटों से घर का सब कुछ जला
आग की लपटों से घर का सब कुछ जला अगलगी में मजदूर अखिलेश के जीवन भर की कमाई जली, परिजन से छिन गया आशियानाठंड में कैसे गुजारेंगे रात?पीड़ित परिवार के पास झुलसे बेटे को इलाज कराने की भी राशि नहीं नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवाराथाना क्षेत्र की मानूपुर पंचायत के अधीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement