छपरा जंकशन पर वाइफाइ मार्च तकपहल. अप्रैल से पूर्व छपरा ग्रामीण जंकशन व खैरा स्टेशनों को सीधे छपरा-थावे रेलखंड से जोड़ा जायेगा ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा व आय बढ़ाने के लिए जीएम शीघ्र करेंगे सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों को चिह्नित नोट: फोटो नंबर 10 सीएचपी 1 है कैप्सन होगा- छपरा जंकशन का फाइल फोटो संवाददाता, छपरा (सदर)रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं एवं आय बढ़ाने के उद्देश्य से मार्च, 2016 को छपरा जंकशन को वाइफाइ सुविधा से लैस कर दिया जायेगा. वहीं, छपरा ग्रामीण स्टेशन से सीधे खैरा स्टेशन को जोड़ दिया जायेगा, जिससे छपरा कचहरी बिना गये ही छपरा-थावे रेलखंड से चलनेवाली ट्रेनों का समय व ट्रेनों व यात्रियों का समय बचे. ये जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव यादव ने दी. उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के आधा दर्जन जंकशन, जिनमें गोरखपुर, वाराणसी आदि स्टेशन भी शमिल हैं, उन्हें गूगल के माध्यम से वाइफाइ किया जायेगा, जिससे जंकशन परिसर में पहुंचने पर यात्री बिना किसी परेशानी के अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग कर सकें. इससे स्मार्टफोन धारकों व रेलयात्रियों को स्टेशन पर यह सुविधा सहज उपलब्ध हो जायेगी. छपरा ग्रामीण जंकशन से रेलवे ढाला नंबर 43 (गड़खा ढाला) से कुलदीप नगर होते हुए छपरा-थावे रेलखंड में मिला दिया जायेगा. इसके लिए छपरा ग्रामीण स्टेशन पर इंजीनियरिंग विभाग ने प्वाइंट छोड़ दिया है, जिससे छपरा-थावे रेलखंड को जोड़ने के लिए गड़खा ढाले से कुलदीप नगर होते हुए रेलवे लाइन बिछाने के लिए मिट्टी भराई का काम हो चुका है. मार्च तक रेल लाइन भी बिछा कर छपरा ग्रामीण जंकशन से जोड़ दिया जायेगा. इस संबंध में महाप्रबंधक राजीव मिश्रा द्वारा आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया. विभिन्न सुफर फास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों को दिन में स्लीपर क्लास में यात्रा के लिए किया जायेगा चिह्नित: रेलवे बोर्ड द्वारा 16 अप्रैल, 2015 को ही वाणिज्यिक सर्कुलर नंबर 23/2015 द्वारा रेलवे की आय बढ़ाने तथा यात्रियों को दिन में वास्तविक किराया देकर स्लीपर क्लास की उन बोगियों में भी यात्रा करने की अनुमति देने का निर्देश दिया गया है. इन सुपर फास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों को चिह्नित करने का कार्य महाप्रबंधक को करना है. पूर्व-मध्य रेलवे, हाजीपुर के महाप्रंबधक को 15 अगस्त, 2015 से ही ऐसी ट्रेनों को चिह्नित कर यात्रियों को दिन में इन ट्रेनों की स्लीपर बोगी में यदि वे बोगियां रिक्त हैं, तो वास्तविक दूरी का किराया लेकर टिकट उपलब्ध कराने की सुविधा दे दी है. परंतु, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के महाप्रबंधक द्वारा अब तक एक-दो नाम मात्र की ट्रेनों को ही चिह्नित किया गया है. वहीं, चिह्नित ट्रेनों की सूची भी छपरा जंकशन पर नहीं चिपकायी गयी है, जिससे छपरा जंकशन से यात्रा करनेवाले लोगों को सरकार के इस आदेश का लाभ नहीं मिल रहा है. वहीं, रेलवे ने अपने पत्र में यह भी निर्देशित किया है कि चिह्नित ट्रेनों से होनेवाली आय एवं यात्रियों से मिलनेवाले रिस्पॉस की रिपोर्ट भी दी जाये. परंतु, छपरा जंकशन पर एक तो ऐसी ट्रेनों की संख्या नगण्य होने व इसकी सूचना आम जनों को नहीं होने के कारण यात्रियों को रेलवे के आदेश का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कुछ जानकार रेलयात्रियों की शिकायत है कि आखिर पदाधिकारी विभागीय आदेश व यात्रियों की सुविधाओं को क्यों नजरअंदाज करते हैं. यदि टिकट देते भी हैं, तो यात्रियों से छपरा से वास्तविक किराये के बदले न्यूनतम निर्धारित दूरी 200 किलोमीटर का किराया ले लेते है. ऐसी स्थिति में छपरा जंकशन से सीवान, देवरिया, स्टेशन के लिए भी बुकिंग कर्मियों द्वारा न्यूनतम किराया ही वसूल किया जाता है. क्या कहते हैं पदाधिकारीरेलवे बोर्ड के पत्र के आलोक में कुछ ट्रेनों को ही चिह्नित किया गया है. परंतु, शीघ्र ही सुपर फास्ट एवं एक्सप्रेस ट्रेनों को चिह्नित कर उससे संबंधित विज्ञापन भी समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया जायेगा. वहीं, स्टेशनों पर भी ऐसी चिह्नित ट्रेनों की सूची यात्रियों की सुविधा के लिए लगायी जायेगी, जिससे दिन में उन्हें यात्रा करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. निश्चित तौर पर विभिन्न ट्रेनों में स्लीपर बोगियां विभिन्न स्टेशनों के लिए निर्धारित रहती है. ऐसी स्थिति में दिनमें यात्रियों की सुविधा एवं रेलवे की आय बढ़ाने के उद्देश्य से ही यात्रियों को यह सुविधा देने की व्यवस्था की जा रही है. संजीव यादव सीपीआरओ, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
BREAKING NEWS
छपरा जंकशन पर वाइफाइ मार्च तक
छपरा जंकशन पर वाइफाइ मार्च तकपहल. अप्रैल से पूर्व छपरा ग्रामीण जंकशन व खैरा स्टेशनों को सीधे छपरा-थावे रेलखंड से जोड़ा जायेगा ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा व आय बढ़ाने के लिए जीएम शीघ्र करेंगे सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों को चिह्नित नोट: फोटो नंबर 10 सीएचपी 1 है कैप्सन होगा- छपरा जंकशन का फाइल फोटो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement