11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से नगद समेत दो घरों के लाखों की संपत्ति जली

आग लगने से नगद समेत दो घरों के लाखों की संपत्ति जलीनोट. फोटो नंबर 9 सीएचपी 15 है. कैप्सन होगा- परसा में आगलगी के बाद राख हुए घर संवाददाता-परसा/गड़खा. प्रखंड की अंजनी पंचायत स्थित मठिया सलेमपुर विद्यालय के समीप स्थित धर्मनाथ राय की फुसनुमा घर में अचानक हुई आगलगी की घटना में 20 हजार नकद […]

आग लगने से नगद समेत दो घरों के लाखों की संपत्ति जलीनोट. फोटो नंबर 9 सीएचपी 15 है. कैप्सन होगा- परसा में आगलगी के बाद राख हुए घर संवाददाता-परसा/गड़खा. प्रखंड की अंजनी पंचायत स्थित मठिया सलेमपुर विद्यालय के समीप स्थित धर्मनाथ राय की फुसनुमा घर में अचानक हुई आगलगी की घटना में 20 हजार नकद समेत हजारों रूपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आगलगी को देख आसपास के ग्रामीण एकत्रित हुए. जबतक ग्रामीण पंपिंग सेट की मदद से आग पर काबू पाते तब तक घरों में रखे 20 हजार नगद, कपड़ा, बरतन, जेवर, चौकी, खटिया, अनाज तथा जरूरी कागजात जल कर राख हो चुका था. घटना के संबंध में पीड़ित धर्मनाथ राय ने बताया कि सभी परिवार घर से बाहर खेतों में कामकाज में लगे थे, तभी अचानक आग की लपट और लोगों की शोरगुल सुन कर घर में पहुंचे, तब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था. संयोग अच्छा था कि बच्चे व पशु घर से बाहर थे. नहीं तो बड़ी जान-माल की क्षति हो सकती थी. घटना की खबर पाकर अंजनी पंचायत के फतेहपुर निवासी समाजसेवी महिला उमा देवी एवं परिजन पहुंचे तत्काल में ठंड की मौसम को देखते हुए परिजनों को कंबल एवं नकद सहायता राशि प्रदान किया गया. घटना को लेकर पीड़ित द्वारा सीओ अवधेश कुमार नेपाली को एक लिखित सूचना दिये जाने की बात बताया गया. वहीं गड़खा संवाददाता के अनुसार बीती रात्रि जलाल बसंत गांव में आग लगने से एक बड़े खपरैलनुमा घर जल कर राख हो गया, जिसमें मंजू कुंवर, ओमप्रकाश सिंह, कृष्णा सिंह के परिवार अलग-अलग रहते थे. ग्रामीणों के तत्परता व अथक प्रयास से पंपिंग सेट चला कर आग पर काबू पाया. तब तक लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गया. जिसमें टीवी, चार साइकिल, जेवरात, रूपया, कागजात, बिछावन, कपड़ा, अनाज शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें