िबिजली का तार गिरने से ट्रक में लगी आग छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के दाउदपुर बस स्टैंड के समीप गिरा विद्युत तार11 हजार वोल्ट का करेंट हो रहा था प्रवाहितसड़क के किनारे खड़ा था बालू से लदा ट्रकघटना के वक्त ट्रक के केबिन में सोया था सह चालक नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दाउदपुरछपरा-सीवान मुख्य मार्ग के दाउदपुर बस स्टैंड के समीप रात के 12 बजे 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार के गिरने से सड़क के किनारे खड़ा बालू लदा ट्रक जल गया. घटना के दौरान ट्रक का सह चालक अमरजीत महतो, महाराजगंज निवासी हरिचरण महतो का पुत्र, ट्रक के केबिन में सोया था. ट्रक का चालक संतोष कुमार महतो किसी काम से ट्रक से बाहर निकला था. तभी ट्रक पर गिरे विद्युत तार की चपेट में आ जाने से ट्रक जलने लगा. चालक के शोरगुल करने पर स्थानीय लोगों ने पहुंच कर सह चालक अमरजीत की जान बचायी. वहीं, लोगों में आक्रोश व्याप्त था कि कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से जर्जर तार बदलने की गुहार लगायी गयी, लेकिन विभागीय पदाधिकारी उसे बदलने के प्रति उदासीन बने हुए हैं. अब तक दाउदपुर बाजार पर कई घटनाएं विद्युत तार की गिरने से हो चुकी हैं, लेकिन विभाग द्वारा जर्जर तार को बदलना मुनासिब नहीं समझा जाता. पिछले दिनों आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर विरोध भी प्रकट किया था. लेकिन, अभी तक विद्युत विभाग के द्वारा कोई भी सार्थक पहल नहीं की गयी है.
BREAKING NEWS
िबिजली का तार गिरने से ट्रक में लगी आग
िबिजली का तार गिरने से ट्रक में लगी आग छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के दाउदपुर बस स्टैंड के समीप गिरा विद्युत तार11 हजार वोल्ट का करेंट हो रहा था प्रवाहितसड़क के किनारे खड़ा था बालू से लदा ट्रकघटना के वक्त ट्रक के केबिन में सोया था सह चालक नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement