22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुखी व पीड़ित जनों की सेवा सबसे बड़ा धर्म

दुखी व पीड़ित जनों की सेवा सबसे बड़ा धर्म चिकित्सक ने गरीबों को दिया कंबल नोट: 29 सी.एच.पी 9 है कैप्सन होगा- गरीबों को कंबल देते डॉक्टर रंजीत डोरीगंज. दुखी व पीड़ित जनों की सेवा से बढ़ कर कोई धर्म नहीं. उक्त बात पीएमसीएच के हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रंजीत कुमार सिंह ने अपने पिता […]

दुखी व पीड़ित जनों की सेवा सबसे बड़ा धर्म चिकित्सक ने गरीबों को दिया कंबल नोट: 29 सी.एच.पी 9 है कैप्सन होगा- गरीबों को कंबल देते डॉक्टर रंजीत डोरीगंज. दुखी व पीड़ित जनों की सेवा से बढ़ कर कोई धर्म नहीं. उक्त बात पीएमसीएच के हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रंजीत कुमार सिंह ने अपने पिता स्व. वैधनाथ सिंह की 15 वीं पुण्यस्मृति, रसलपुरा स्थित आवास पर आयोजित कंबल वितरण समारोह के दौरान कही. उन्होंने कहा कि डॉक्टर के रूप में ईश्वर ने जो कार्य मुझे सौंपा है, उसका मूल सिद्धांत भी सेवा भावना ही है. इसका निष्ठापूर्वक निर्वहण न केवल एक चिकित्सक के लिए बल्कि सेवा के हर क्षेत्र के रसलपुरा, धर्मपुरा, चिरांद तथा डोरीगंज समेत आस-पास के कई गांवों से चिह्नित कुल ढाई सौ असहाय जरूरतंद परिवारों के बीच कंबल वितरित किये गये. मौके पर चिरांद पंचायत के पूर्व मुखिया अजय सिंह, पैक्स अध्यक्ष विश्वजीत, प्रखंड जदयू के अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, विजय जी, जगन्नाथ सिंह तथा परशुराम सिंह समेत क्षेत्र के कई गण्यमान्य तथा ग्रामीण मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें