नियुक्ति पत्र पाते ही खिल उठे अभ्यर्थियों के चेहरे उर्दू शिक्षकों को बांटे गये नियोजन पत्र नोट: फोटो नंबर 29 सी.एच.पी 4 है कैप्सन होगा- नियुक्ति पत्र देतीं नप अध्यक्ष संवाददाता, छपरानगर पर्षद पुन: ऐसा पहला नियोजन इकाई होने में सफल रहा, जिसने सरकार द्वारा घोषित शिडयूल के अनुसार विशेष उर्दू शिक्षकों को नियोजन पत्र वितिरत करने में सफलता पायी. नप की मुख्य पार्षद शोभा देवी एवं उपमुख्य पार्षद सुनीता देवी ने कुल 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया. इसमें 24 प्रारंभिक स्तर के तथा एक मध्य स्तर के अभ्यर्थी को पत्र प्राप्त हुआ. मौके पर मुख्य पार्षद शोभा देवी ने अभ्यर्थियों को र्इमानदारीपूर्वक शिक्षण कार्य करने एवं देश के भविष्य निर्माण में योगदान करने की अपील की. उपमुख्य पार्षद सुनीता देवी ने नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल भविष्य की कामना की.बैक लॉग होंगे 23 पद नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अंजय कुमार राय ने बताया कि नप को प्राप्त रिक्तियों व रोस्टर के अनुसार प्रारंभिक स्तर के कुल 28 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयिनत किया गया था. इनमें से कुल 28 अभ्यर्थियों ने अपनी मूल टीइटी नियोजन इकाई में जमा किया. इसके पश्चात उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. वहीं, दो पिछड़ा वर्ग एवं 21 अनुसूचित जाति व जनजाति के रोस्टर के लिए एक भी आवेदक नहीं होने के कारण कुल 23 रिक्तियां बैक लॉग हो जायेंगी. उन्होंने बताया कि शेष चार रिक्तियों पर सरकार के अगले आदेश व शिड्यूल के अनुसार बहाली की जा सकेगी.खिल उठे अभ्यर्थियों के चेहरेनियुक्ति पत्र हाथ में आते ही अभ्यर्थियों के चेहरे पर नौकरी पाने की खुशी साफ झलकने लगी. अभ्यर्थी, मो. मुमताज आलम ने बताया कि तीन वर्ष पहले विशेष टीइटी पास करने के बाद नियुक्ति में आ रही बार-बार की रुकावट से उम्मीद खत्म हो चली थी. मगर छपरा नगर पर्षद ने उम्मीद को जिंदा कर दिया. फिरदौस नाज ने कहा कि अनुमोदन नहीं होने, नियोजन इकाइयों द्वारा लेट-लतीफी व निष्क्रियता के बीच छपरा नगर पर्षद की सक्रियता व पारदर्शिता सराहनीय है.किन्हें मिला नियुक्ति पत्र नियुक्ति पत्र पानेवाले में मो. मुमताज आलम, नेयाज अहमद, तरन्नुम जहां, मुश्ताक अहमद, आरिफ एकबाल, अंजुम आरा अंजुमन, मो. मंसूर आलम, सद्दाम हुसैन, मो. इकबाल, मो. शाबीर हुसैन, फिरदौस नाज, हीना परवीन, रुखसाना अयूब, गुड़िया खातून, नगमा तरन्नुम, शबनम परवीन, मो. शायक आलम, बेबी सिदरा अंसारी, अफरोज यासमीन, मासूम नाज, अर्जुमंद शाहीन, रुखसार परवीन एवं रियाज अहमद शामिल हैं. नियोजन कार्य में सुनील कुमार, अंबदत गुंजन, ओम प्रकाश राम, सुबोध चौधरी, नदीम अहमद आदि ने सक्रिया सहयोग किया.
BREAKING NEWS
नियुक्ति पत्र पाते ही खिल उठे अभ्यर्थियों के चेहरे
नियुक्ति पत्र पाते ही खिल उठे अभ्यर्थियों के चेहरे उर्दू शिक्षकों को बांटे गये नियोजन पत्र नोट: फोटो नंबर 29 सी.एच.पी 4 है कैप्सन होगा- नियुक्ति पत्र देतीं नप अध्यक्ष संवाददाता, छपरानगर पर्षद पुन: ऐसा पहला नियोजन इकाई होने में सफल रहा, जिसने सरकार द्वारा घोषित शिडयूल के अनुसार विशेष उर्दू शिक्षकों को नियोजन पत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement