17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिनगारी से लगी आग, दर्जन भर घर जले

चिनगारी से लगी आग, दर्जन भर घर जलेकिराना दुकान समेत लाखों की संपत्ति खाकनोट: फोटो नंबर 27 सी.एच.पी 6,7,8 है कैप्सन होगा- जले सामान को देखते पीड़ित परिवार के लोग, आग से जली दुकान व क्षति से दुखी महिला संवाददाता, छपरा (कोर्ट)थोड़ी-सी लापरवाही के कारण एक दर्जन घर आग की चपेट में आ गये, जिसमें […]

चिनगारी से लगी आग, दर्जन भर घर जलेकिराना दुकान समेत लाखों की संपत्ति खाकनोट: फोटो नंबर 27 सी.एच.पी 6,7,8 है कैप्सन होगा- जले सामान को देखते पीड़ित परिवार के लोग, आग से जली दुकान व क्षति से दुखी महिला संवाददाता, छपरा (कोर्ट)थोड़ी-सी लापरवाही के कारण एक दर्जन घर आग की चपेट में आ गये, जिसमें लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति स्वाहा हो गयी. घटना रविवार की दोपहर नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी दहियांवा स्थित जयराम दास के मठिया के निकट वार्ड संख्या 28 की है, जहां बहारन में लगी आग की चिनगारी उड़ कर पास की झोंपड़ी में जा लगी और देखते-ही-देखते लपट में तब्दील हो गयी. लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पड़ोस के एक दर्जन झोंपड़ीनुमा घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटों को देख आसपास के लोग दौड़े और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. साथ ही वार्ड पार्षद पप्पू चौहान ने इसकी तत्काल सूचना फायर व्रिगेड के अलावा सदर सीओ विजय कुमार सिंह को भी दिया. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. वार्ड पार्षद श्री चौहान ने बताया कि आग से जिन लोगों के घर, वस्त्र, आभूषण, साइकिल व नकद आदि स्वाहा हुए हैं, उनमें द्वारिका राय, मंटू राय, सित्की राय, छठीलाल राय, नारद राय, सुनील राय, अनिल राय, राजू राय, संतोष राय, बुटन राय, तूफानी राय, सुदामा राय और मुन्ना राय के घर शामिल हैं. इसमें नारद राय की किराना दुकान भी शामिल है, जिसमें रखे सारे सामान जल कर राख हो गये. इस अगलगी की घटना में पांच से छह लाख की संपत्ति खाक होने का अनुमान है. इस संबंध में सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि अगलगी में कुप्रभावित हुए लोगों एवं उसकी संपत्ति नष्ट होने की जांच का जिम्मा स्थानीय कर्मचारी को दिया गया है. सभी को सरकार द्वारा निर्धारित सहायता एवं मिलनेवाली राशि दी जायेगी. फिलवक्त इस ठंड के मौसम में सभी पीड़ित बिना आशियाना के रहने को मजबूर हैं. साथ ही वस्त्र, बिछावन व बरतन आदि के जल जाने के कारण उनके समक्ष अनेक समस्याएं अचानक आ खड़ी हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें