छपरा (नगर) : विगत तीन दिनों से परिजनों की तलाश में भटक रही बच्ची को अंतत: बाल कल्याण समिति, छपरा का सहारा मिला. मंगलवार को समिति के अध्यक्ष देवेश नाथ दीक्षित ने कार्यालय परिसर में पहुंचे उसके माता-पिता को सौंप दिया.
मालूम हो कि 10 वर्षीया बच्ची पूजा बीते रविवार को अपनी मुंहबोली फुआ के साथ बनियापुर बाजार घूमने आयी थी. इसी दौरान वह भीड़ के कारण अपनी फुआ से बिछड़ गयी. रोती हुई बच्ची इसुआपुर के उचितपुर निवासी इद्रीश अंसारी को मिली, जिसे श्री अंसारी द्वारा इसुआपुर थाने को सौंप दिया गया. इस पर थानाध्यक्ष द्वारा भटकी हुई बच्ची को अंतत: समिति के हवाले कर दिया गया.
उधर, समिति के अध्यक्ष श्री दीक्षित की माने, तो बच्ची अपना घर सीवान जिले के भगवानपुर थाना अंतर्गत विलासपुर गांव बता रही थी. पता मिलने के साथ समिति के सदस्य हरकत में आ गये. बच्ची द्वारा बताये गये पते विलासपुर गांव का भौतिक सत्यापन भगवानपुर थाना द्वारा किये जाने के बाद बच्ची के परिजन भी छपरा स्थित समिति के कार्यालय में पहुंच गये थे.
बाल कल्याण समिति के सदस्यों कार्यालय पहुंचने पर बच्ची के माता-पिता से व्यापक पूछताछ तथा बच्ची द्वारा अपने माता-पिता की पहचान कराने के बाद उसके माता -पिता को सौंप दिया गया. इस दौरान बाल कल्याण समिति के असीम कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.