Advertisement
52 वर्षीया प्रेमिका पहुंची 57 वर्षीय प्रेमी के पास
दरियापुर. जो काम पश्चिमी देशों में आम ढंग से होता है, यही स्थिति डेरनी थाना क्षेत्र के महेशिया गांव में बीती रात देखने को मिली. 52 वर्षीय मिका 57 वर्षीय अपने प्रेमी के घर में घुस गयी. इस बात की भनक लगते ही पूरे गांव के लोगों ने प्रेमी के घर को घेर कर स्थानीय […]
दरियापुर. जो काम पश्चिमी देशों में आम ढंग से होता है, यही स्थिति डेरनी थाना क्षेत्र के महेशिया गांव में बीती रात देखने को मिली. 52 वर्षीय मिका 57 वर्षीय अपने प्रेमी के घर में घुस गयी. इस बात की भनक लगते ही पूरे गांव के लोगों ने प्रेमी के घर को घेर कर स्थानीय पुलिस को मौके पर बुला लिया. इसके बाद 52 वर्षीय प्रेमिका सरस्वती देवी तथा 57 वर्षीय प्रेमी मोतीलाल पटेल को स्थानीय पुलिस थाना लायी. इसके बाद सरस्वती देवी के पति शुभनारायण तिवारी अपने बेटे तथा दर्जनों ग्रामीणों के साथ थाना पहुंच गये. इधर प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ रहने का वादा करते हुए कहा कि हमलोग गांव छोड़ देंगे लेकिन साथ जीयेंगे और साथ मरेंगे. प्रेमी मोतीलाल पटेल की इस हालत को देख इनके पांच बेटे हतप्रभ थे. मोतीलाल पटेल की पत्नी की मृत्यु काफी पहले हो चुकी है. उधर प्रेमिका सरस्वती देवी को भी तीन बेटी तथा चार बेटे हैं. वहीं प्रेमी-प्रेमिका के पोते भी थाने पहुंच चुके थे. सरस्वती देवी के वृद्ध पति शुभनारायण तिवारी ने थानाध्यक्ष से कहा कि ऐसी औरत नहीं रखूंगा. ग्रामीणों का कहना था कि प्रेम-प्रसंग आठ वर्ष से चल रहा था. इसका परदाफाश आज हुआ है. इस संबंध में थानाध्यक्ष कपूर नाथ शर्मा ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारियों के मार्गदर्शन मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement