पीएम दे रहे हैं जनता को झांसा : लालू नोट. फोटो नंबर 19 सीएचपी 20 व 21 है. कैप्सन होगा- तरैया में उपस्थित लालू प्रसाद, शैलेंद्र व गड़खा में चुनाव सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे लालू, मुनेश्वर व अन्य कहा, बिहारियों के स्वाभिमान और सम्मान की लड़ाई है यह चुनावदाल की महंगाई पर केंद्र पर किया कटाक्षप्रभातखबर टोली, छपराबिहार विधानसभा चुनाव बिहारियों के स्वाभिमान और सम्मान की लड़ाई है. यह लड़ाई हस्तिनापुर के लिए है. इस चुनाव के बाद दिल्ली की गद्दी को हिला देना है. उक्त बातें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित चुनाव सभा में कहीं. उन्होंने विशेष तौर पर महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि पेट्रोल सस्ता किया व दाल को महंगा कर दिया. गरीब क्या पेट्रोल पीयेंगे. उन्होंने अच्छे दिन पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा नहीं चाहिए अच्छे दिन. श्री प्रसाद ने अपने अंदाज में शिकारी के जाल का जिक्र कर झांसे में नहीं पड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बिहार में जंगलराज टू आने की बात कर उसी में रोज घूम रहे हैं. अब यहां मंडलराज टू आयेगा व नीतीश मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने महंगाई कम करने, युवाओं को नौकरी देने व काला धन लाने के बारे में फेल होने व 56 इंच के सीने को 32 इंच हो जाने की बात कही. मशरक में आयोजित सभा में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने अपने भाई विधायक व राजद प्रत्याशी केदारनाथ सिंह को साजिश के तहत जेल भेजने व वोट की चोट से जेल का दरवाजा खोल देने की बात कही. तरैया की सभा में जदयू के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बिहार के विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए नीतीश व लालू के महागंठबंधन की सरकार को पुन: जरूरी बताया. मौके पर प्रत्याशी मुंद्रिका राय, चंदेश्वर राय, जयप्रकाश कुशवाहा, महम्मद यासीन, रामनारायण राय, राजकुमार राय, हरिशंकर सिंह आदि थे. मढ़ौरा की सभा में प्रत्याशी जितेंद्र राय ने अपनी सेवा के आधार पर वोट देने की अपील की. मौके पर लालबाबू प्रसाद यादव, गामा सिंह, संजय सिंह, ठाकुर अमर सिंह, सभापति राय, बांकेलाल ठाकुर आदि थे. गड़खा की सभा में प्रत्याशी मुनेश्वर चौधरी, बैजनाथ सिंह विकल, कामेश्वर सिंह मुन्ना, सुरेंद्र प्रसाद यादव व दिनेश राय आदि ने संबोधित किया. मशरक की सभा में राजेंद्र कुशवाहा, ओमप्रकाश राजा पूरी, छोटे प्रसाद आदि ने संबोधित किया. इनपुट : मशरक, मढ़ौरा, गड़खा, तरैया, परसा
BREAKING NEWS
पीएम दे रहे हैं जनता को झांसा : लालू
पीएम दे रहे हैं जनता को झांसा : लालू नोट. फोटो नंबर 19 सीएचपी 20 व 21 है. कैप्सन होगा- तरैया में उपस्थित लालू प्रसाद, शैलेंद्र व गड़खा में चुनाव सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे लालू, मुनेश्वर व अन्य कहा, बिहारियों के स्वाभिमान और सम्मान की लड़ाई है यह चुनावदाल की महंगाई पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement