लावारिस मिले बैग से आभूषण बरामद जीआरपी ने बरामद बैग को वारिस को सौंपादिल्ली जाते समय ट्रेन से हुई थी बैग की चोरीनोट. फोटो नंबर 19 सीएचपी 19 है. कैप्सन होगा- अपने सामान के साथ महिला संवाददाता, छपरा (सारण)पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर रविवार को लावारिस हालत में मिले एक बैग से लाखों रुपये के आभूषण, वस्त्र आदि उसके वारिस को सौंप दिये गये. रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि गड़खा निवासी नाजमी बेगम नामक महिला की मां 14 अक्तूबर को दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान ट्रेन से महिला का बैग चोरी हो गया. रविवार को स्टेशन के अंतिम छोर पर एक बैग लावारिस हालत में बरामद हुआ. बरामद बैग में एक कागज पर लिखे मोबाइल नंबर के आधार पर संपर्क करने पर नाजमी बेगम ने बताया कि वह बैग उसकी मां का है, जो दिल्ली जाते समय ट्रेन से चोरी हो गया था. बरामद बैग में छहजोड़ा चांदी के पायल, सोने का कान का झुमका, सोने का कंगन, नये कपड़े, 17 सौ नकद आदि थे, जिसे नाजमी बेगम को सौंप दिया गया. चोरी गये अपना बैग व आभूषण आदि को पाकर नाजमी बेगम खुश हुई और रेलवे पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते नहीं थक रही थीं. थानाध्यक्ष ने बताया कि रात में प्लेटफाॅर्म पर जांच के दौरान बैग को लावारिस हालत में बरामद किया गया था. ऐसी आशंका है कि किसी अपराधी ने बैग को रखा होगा, जो रेल पुलिस को देख कर छोड़ कर भाग गया.
BREAKING NEWS
लावारिस मिले बैग से आभूषण बरामद
लावारिस मिले बैग से आभूषण बरामद जीआरपी ने बरामद बैग को वारिस को सौंपादिल्ली जाते समय ट्रेन से हुई थी बैग की चोरीनोट. फोटो नंबर 19 सीएचपी 19 है. कैप्सन होगा- अपने सामान के साथ महिला संवाददाता, छपरा (सारण)पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर रविवार को लावारिस हालत में मिले एक बैग से लाखों रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement