मोदी गुजरात के ब्रह्मपिचास तो मैं बिहारी ओझा:लालू (धर्मेंद्र सर के ध्यानार्थ) संवाददाता-तरैया/दिघवारा. राजद सुप्रिमों लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहारियों का मिजाज सिर्फ लालू जानता है. यहीं कारण है कि लालू बिहार का डॉक्टर है. अपने संबोधन में श्री प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आश्वासनों के सहारे जनता को ठग कर केंद्र की गद्दी पर बैठे मोदी न तो काला धन देश में वापस ला सके और न ही बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने में सफल हो सके. उन्होंने कहा कि मोदी गुजारत का ब्रह्मपिचास है तो मैं बिहारी ओझा हूं. श्री यादव ने कहा कि अच्छे दिन के बीच आमलोगों के थाली से दाल गायब हो गये. आरक्षण के मुद्दे पर लालू ने कहा कि वह फांसी पर चढ़ जायेगे मगर किसी भी किम्मत पर आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे. उसने कहा कि मोदी के 56 इंच का सीना 32 इंच का हो गया है एवं बिहार चुनाव जितने के बाद केंद्र की गद्दी पर कब्जा करने की तैयारी होगी. तरैया की सभा में उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को अच्छा दिन का आश्वासन देकर प्रधानमंत्री ने धोखा दिया है. तरैया की सभा को जदयू के प्रदेश महासचिव शैलेंद प्रताप, प्रत्याशी मुंद्रिका राय, वहीं सोनपुर के कार्यक्रम को प्रत्याशी डॉ रामानुज प्रसाद, सबीर हुसैन, विजय चौरसिया, संतोष यादव, सोनू चौरसिया व बसंती देवी व ओम प्रकाश सिंह सरीखे वक्ताओं ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
मोदी गुजरात के ब्रह्मपिचास तो मैं बिहारी ओझा:लालू (धर्मेंद्र सर के ध्यानार्थ)
मोदी गुजरात के ब्रह्मपिचास तो मैं बिहारी ओझा:लालू (धर्मेंद्र सर के ध्यानार्थ) संवाददाता-तरैया/दिघवारा. राजद सुप्रिमों लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहारियों का मिजाज सिर्फ लालू जानता है. यहीं कारण है कि लालू बिहार का डॉक्टर है. अपने संबोधन में श्री प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement