बिहार के विकास में अवरोध का जिम्मेवार कौन जलालपुर में लोजपा सांसद चिराग पासवान ने की सभानोट. फोटो नंबर 18 सीएचपी 8 है. कैप्सन होगा- जलालपुर की सभा में उपस्थित चिराग पासवान, उम्मीदवार केशव व अन्य संवाददाता, जलालपुरलोजपा संसदीय दल के नेता चिराग पासवान ने कहा कि आज जब भी बिहार के विकास की बात सामने आती है, तो वह मूलभूत सुविधा पर आकर रुक जाती है. आजादी के 68 वर्ष बाद बिहार में आज भी सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और बेहतर शिक्षा के लिए लोग जूझ रहे हैं. उन्होंने नीतीश और लालू की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आखिरकार इसका जिम्मेवार कौन है. 15 वर्षों तक किसका राज था, जो आज बिहार में विकास लाने की बात की जा रही है. श्री पासवान कहा कि पूर्व के लोकसभा चुनाव में नीतीश जी ने कहा था कि बिजली अगर नहीं लायेंगे, तो चुनाव में आपसे वोट मांगने नहीं आयेंगे. आम जनों से कहा कि क्या प्रत्येक गांवों को बिजली मिली. अगर कुछ मिला, तो बिहार को पिछड़ापन. आज यही लोग महागंठबंधन बना बिहार के विकास का ढोल बजा रहे हैं. उन्होंने जात-पांत पर प्रहार करते हुए कहा कि बिहार के मुखिया ने पिछड़ा को अति पिछड़ा, दलित को महादलित में बांटने में ईमानदारी दिखायी है, अगर बांटने के बावजूद इतनी ईमानदारी बिहार के विकास में दिखायी होती, तो आज बिहार की तसवीर और तकदीर बदल गयी होती. उन्होंने उपस्थित लोगों से झूठे बहकावे में नहीं आने की अपील की. इस दौरान एनडीए गंठबंधन को विजयी बनाने की लोगों से अपील की. संबोधित करनेवालों में एनडीए के लोजपा प्रत्याशी केशव सिंह, ओमप्रकाश योगिया, कुंदन कुमार सिंह, सुजीत पुरी, बच्चा बाबू, मुस्तफा आदि थे. वहीं, संचालन वंशीधर तिवारी ने किया.
BREAKING NEWS
बिहार के विकास में अवरोध का जम्मिेवार कौन
बिहार के विकास में अवरोध का जिम्मेवार कौन जलालपुर में लोजपा सांसद चिराग पासवान ने की सभानोट. फोटो नंबर 18 सीएचपी 8 है. कैप्सन होगा- जलालपुर की सभा में उपस्थित चिराग पासवान, उम्मीदवार केशव व अन्य संवाददाता, जलालपुरलोजपा संसदीय दल के नेता चिराग पासवान ने कहा कि आज जब भी बिहार के विकास की बात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement