23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रचंड बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार : मोदी

प्रचंड बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार : मोदी बिहार की जनता ने अच्छे-अच्छे लोगों के सिर से उतारा है शैताननोट. फोटो नंबर 18 सीएचपी 7 है. कैप्सन होगा- मढ़ौरा में प्रत्याशी को माला पहनाते मोदी संवाददाता, मढ़ौरा/अमनौरबिहार की जनता ने अच्छे-अच्छे लोगों के सिर से शैतान उतार दिया. आज जिनके सिर पर शैतान सवार […]

प्रचंड बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार : मोदी बिहार की जनता ने अच्छे-अच्छे लोगों के सिर से उतारा है शैताननोट. फोटो नंबर 18 सीएचपी 7 है. कैप्सन होगा- मढ़ौरा में प्रत्याशी को माला पहनाते मोदी संवाददाता, मढ़ौरा/अमनौरबिहार की जनता ने अच्छे-अच्छे लोगों के सिर से शैतान उतार दिया. आज जिनके सिर पर शैतान सवार है, उनकी औकात क्या है. बिहार में इस बार बहुमत ही नहीं, प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी. भाजपा इस बार अपने सहयोगियों के साथ प्रचंड बहुमत में आयेगी. उक्त बातें उच्च विद्यालय मढ़ौरा के प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी लालबाबू राय के समर्थन में आहूत जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहीं. उन्होंने आगे कहा कि आज जो लोग अगड़ा-पिछड़ा की बात कर रहे हैं, वे बताएं कि रामविलास पासवान, जीतन राम मांझी, रामकृपाल यादव कौन हैं? लालू प्रसाद कहा करते हैं कि भाजपा मतलब अगड़ा, जबकि मंडल उनके साथ है. आज जमाना बदल गया है. आज मंडल एवं कमंडल दोनों मेरे साथ हैं. आरक्षण के मुद्दे पर लालू जी डरा रहे हैं. आरक्षण खत्म करने की औकात किसी में नहीं है. पिछले वर्ग के प्रधानमंत्री आज नरेंद्र मोदी हैं. यह हमारे संविधान में है. सूट-बूट की सरकार जैसे आरोपों पर उन्होंने कहा कि क्या गरीब का लड़का अपनी मेहनत से क्या सूट नहीं पहन सकता है. गरीब लड़के अपने मेहनत से बीए, बीएससी पढ़ कर नौकरी कर रहे हैं. जब एक मुख्यमंत्री रहते हुए अपने बेटे को नौवीं पास भी नहीं करा सकें, जो अपने परिवार को शिक्षित नहीं कर सकता, वह प्रदेश को क्या शिक्षित करेगा. नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने बिहार का विकास के लिए भाजपा-जदयू को बहुमत दिया था. भाजपा उन पर लगाम लगा कर रखती थी. आज के जंगलराज लानेवाले लालू प्रसाद के साथ मिल कर जनता के साथ धोखा कर रहे हैं. अगर हमारी सरकार बनी, तो हर दलित टोले में एक रंगीन टीवी, एक जोड़ी धोती, साड़ी प्रत्येक परिवार को, दिसंबर-2016 तक प्रत्येक घर में बिजली पहुंचायी जायेगी. संबोधित करनेवालों में पूर्व राज्यसभा सांसद दारा सिंह चौहान, भाजपा प्रत्याशी लालबाबू राय, मुकेश सिंह, गामा सिंह, मुन्नालाल गुप्ता, तारकेश्वर राय, भोला सिंह, शंभु प्रसाद सिंह आदि थे. अमनौर संवाददाता के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा के पक्ष में सुशील मोदी ने सभा की. मौके पर धर्मेंद्र साह, मंजू सिंह आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता महेश प्रसाद सिंह ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें