21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट की महत्ता समझायी

छपरा : जगदम कॉलेज की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लोहड़ी से बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली में स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षक समेत आंगनबाड़ी केंद्र के छात्र व सेविका-सहायिका शामिल हुए. विभिन्न टोलों में नारे लगाते हुए छात्रों ने लोगों से मतदान करने […]

छपरा : जगदम कॉलेज की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लोहड़ी से बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.

रैली में स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षक समेत आंगनबाड़ी केंद्र के छात्र व सेविका-सहायिका शामिल हुए. विभिन्न टोलों में नारे लगाते हुए छात्रों ने लोगों से मतदान करने की अपील की एवं लोकतंत्र की मजबूती के लिए इसकी महत्ता को समझाया. रैली को मुखिया प्रतिनिधि रामबदन पासवान ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

वहीं, नेतृत्व एनएसएस के दलनायक मंटू कुमार यादव एवं रणजीत कुमार ने किया. रैली में शिक्षक ब्रजकिशोर साह, भोरिक लाल मांझी, वार्ड सदस्य फूलपति देवी, सेविका सावित्री देवी, सहायिका उर्मिला देवी, रामाशंकर राय, बालेश्वर राय, सुभाष शर्मा, विक्की कुमार, नीरज कुमार, रानी कुमारी, पूजा एवं अलका आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें