याद किये गये लोकनायक जेपी जेपीविवि में मनायी गयी जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथिनोट: फोटो नंबर 8 सी.एच.पी 6,7 है कैप्सन होगा- जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते कुलपति, कुलसचिव व जेपी गान प्रस्तुत करते कलाकार संवाददाता, छपरा (सारण)संपूर्ण क्रांति के प्रणेता व महान विचारक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्य तिथि समारोहपूर्वक गुरुवार को मनायी गयी. जयप्रकाश महिला कॉलेज में पुण्यतिथि समारोह की शुरूआत जेपी गीत से हुई. प्रदीप सौरभ, रूची रंजन, सुरभि चंचल, स्वाति मिश्रा, अर्चना सिंह आदि संयुक्त रूप से गीत की प्रस्तुति की. इस अवसर पर कुलपति प्रो. द्विजेंद्र गुप्ता, कुलसचिव डॉ आरपी बबलू, प्राचार्य डॉ आरके पाठक, प्रो. शिशि कुमार सिंह, प्रो. शशि श्रीवास्तव, प्रो. सावित्री वर्मा, शीला कुमारी, प्रो. नंद सिंह, सुनील कुमार पांडेय, मनीषा, अशोक श्रीवास्तव, नीलम कुमारी आदि ने भाग लिया. सारण जिला जेपीविवि संघ की ओर से सियाराम सिंह की अध्यक्षता में समारोह आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर प्रेम प्रकाश सिन्हा, गामा राम, अनिल कुमार सिंह, राजनंदन पांडेय, नागेश्वर सिंह, रामायण सिंह, जीवनदानी आदि ने विचार रखे. सारण जिला समग्र विकास सेवा संस्थान की ओर से दिनेशचंद्र की अध्यक्षता में पुण्यतिथि मनायी गयी. जिसमें मनमोहन दास, सावलिया गिरि, अमरेश प्रसाद वर्मा, शालीग्राम तिवारी, डॉ रामजी तिवारी, प्रशांत कुमार आदि ने भाग लिया.
BREAKING NEWS
याद किये गये लोकनायक जेपी
याद किये गये लोकनायक जेपी जेपीविवि में मनायी गयी जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथिनोट: फोटो नंबर 8 सी.एच.पी 6,7 है कैप्सन होगा- जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते कुलपति, कुलसचिव व जेपी गान प्रस्तुत करते कलाकार संवाददाता, छपरा (सारण)संपूर्ण क्रांति के प्रणेता व महान विचारक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्य तिथि समारोहपूर्वक गुरुवार को मनायी गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement