36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से मां-बेटी की मौत

करेंट लगने से मां-बेटी की मौत नोट: फोटो नंबर 7 सी.एच.पी 6 है कैप्सन होगा- घटना के बाद शोकाकुल परिवार एक अन्य गंभीर रूप से जख्मीसंवाददाता, दाउदपुर (मांझी)थाना क्षेत्र के लगुनी गांव में करेंट लगने से बुधवार को मां-बेटी की मौत हो गयी, जबकि एक पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हुई. उसका इलाज एकमा के […]

करेंट लगने से मां-बेटी की मौत नोट: फोटो नंबर 7 सी.एच.पी 6 है कैप्सन होगा- घटना के बाद शोकाकुल परिवार एक अन्य गंभीर रूप से जख्मीसंवाददाता, दाउदपुर (मांझी)थाना क्षेत्र के लगुनी गांव में करेंट लगने से बुधवार को मां-बेटी की मौत हो गयी, जबकि एक पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हुई. उसका इलाज एकमा के निजी अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा है. मिली जानकारी के अनुसार, लगुनी गांव निवासी रामेश्वर सिंह की पत्नी प्रमिला देवी घर में खाना बना रही थीं. उनकी दो पुत्रियां आंगन से बने सोख्ती नाले को साफ करने के लिए पाइप में रॉड डाल कर कर रही थीं. सफाई करने के बाद रॉड को पानी से धोते हुए पीछे की ओर रॉड खीच रही थीं. रॉड जैसे ही करकटनुमा बाउंडरी से उपर होते हुए बाहर निकला, वहीं पास से गुजर रहे धारा प्रवाहित विद्युत तार के संपर्क में आ गया. करेंट की चपेट में आने से 17 वर्षीया नीरज कुमारी एवं 20 वर्षीया पिंकी कुमारी अचानक चिल्लाने लगीं. यह सुन कर मां दौड़ती हुईं बेटियों को बचाने गयीं. इस दौरान एक पुत्री पिंकी को झटके से हटाया, जबकि स्वयं करेंट की चपेट में आ गयी. देखते-ही-देखते मां बेटी की मौत हो गयी. घटना के थोड़ी देर पहले एक पुत्री वीणा, एक पुत्र विनय कुमार उच्च विद्यालय, बरेजा में पढ़ने के लिए चले गये थे. पुत्री वीणा ने बताया कि मेरे पिता कोलकाता की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी पड़ी. वहां दोनों बच्चे दहाड़ मारकर रो रहे थे. एक बहन का इलाज सगे-संबंधियों द्वारा कराया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा जुगाड़ टेकनॉलोजी के सहारे विद्युत पोल पर तार लगाया गया, जो काफी दिनों से घटना का संकेत दे रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें