पांचवें दिन 51 ने किया नामांकन विस चुनाव. बुधवार को नामांकन ने पकड़ी रफ्तार, आज है परचा दाखिल करने का अंतिम दिनछपरा, मढ़ौरा व सोनपुर के निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालयों में नामांकन करनेवालों में भाजपा के चार, बसपा, सीपीआइ के दो-दो, जदयू, लोजपा, राजद के एक-एक उम्मीदवार शामिलभाजपा के तारकेश्वर, जनक, लाल बाबू, डॉ सीएनम गुप्ता, लोजपा के छोटेलाल राय, राजद के रामानुज प्रसाद, जदयू के कृष्ण कुमार मंटू, सुधीर सिंह भोला, रवींद्र मिश्र, हेमनारायण, संजय कुमार, वीरेंद्र ओझा, मनीष दूबे, रघुनंदन मांझी शामिल 51 उम्मीदवारों में तीन महिलाएं भी शामिल नोट: प्रत्याशी का फोटो नाम से है. संवाददाता, छपरा (सदर)जिले में नामांकन एक्सप्रेस बुधवार को चरम पर रही. विभिन्न 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 51 उम्मीदवारों नें नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें बीजेपी के चार, बसपा, सीपीआइ के दो-दो, जदयू, भाजपा, लोजपा के एक -एक उम्मीदवार शामिल थे. इन 51 उम्मीदवारों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. आगामी 28 अक्तूबर को होनेवाले मतदान के लिए एकमा विधानसभा क्षेत्र से बसपा के कुशवाहा राजबल सिंह, जन अधिकारी पार्टी लोकतांत्रिक से संजय कुमार, तो निर्दलीय विनोद सिंह, नरेंद्र प्रताप मिश्र व संतोष कुमार ने अपना परचा निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया. मांझी विधानसभा क्षेत्र से गरीब जनतादल सेक्यूलर से ध्रुवदेव गुप्ता, निर्दलीय राणा प्रताप सिंह, राय बहादुर सिंह, रवींद्र मिश्रा, हेम नारायण सिंह तथा बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के तारकेश्वर सिंह, बिहार जनता पार्टी के धनंजय कुमार राय तथा निर्दलीय वीरेंद्र कुमार ओझा ने अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. तरैया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के जनक सिंह, पब्लिक मिशन पार्टी के सत्येंद्र कुमार सिंह, सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी के नंद किशोर सिंह, निर्दलीय हेमंत कुमार सिंह तथा मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के लालबाबू राय, बहुजन मुक्ति पार्टी से बालेश्वर प्रसाद यादव, बहुजन समाज पार्टी से जयराम राय, राजनैतिक विकल्प पार्टी से मुजाहिद हुसैन, भारतीय न्यू संस्कार क्रांतिकारी पार्टी से विजय साह, निर्दलीय मस्कुर अहमद खां, नागेंद्र राय, अजय कुमार राय ने नामांकन पत्र दाखिल किया. छपरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार डॉ सीएन गुप्ता, समाजवादी पार्टी की राय ममता कुमारी, आम व हम पार्टी की राजनारायण गुप्ता, निर्दलीय रामनगीना राय, कन्हैया सिंह, विनोद कुमार तिवारी ने सदर एसडीओ के यहां, तो गड़खा विधानसभा क्षेत्र से गरीब जनता दल सेक्युलर के लक्ष्मी नारायण मांझी, जनअधिकार लोकतांत्रिक पार्टी के दिलीप कुमार राय, किसान जनतांत्रिक पार्टी की प्रमिला देवी, निर्दलीय अजीत कुमार मांझी, पूर्व विधायक रघुनंदन मांझी ने एडीएम के कार्यालय कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल किया. अमनौर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक कृष्ण कुमार मंटू, भारतीय न्यू संस्कार पार्टी के सोनाला गुप्ता, राजनीतिक विकल्प पार्टी के अमरेश कुमार राय के अलावा निर्दलीय वीरेंद्र कुमार यादव, प्रियरंजन युवराज, वीर कुंवर सिंह ने नामांकन का परचा दाखिल किया, तो परसा विधानसभा क्षेत्र से सीपीआइ के शिवशंकर प्रसाद राय, निवर्तमान विधायक व लोजपा प्रत्याशी छोटेलाल राय, निर्दलीय मनीष कुमार दूबे, संतोष कुमार सिंह, दंपती कुमारी ने तो सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से सीपीआइ के सुखनंदन सिंह राठौर, जवान किसान मोरचा के समरजीत सिंह, राजद के रामानुज प्रसाद तथा निर्दलीय सुधीर कुमार सिंह भोला शामिल हैं.
पांचवें दिन 51 ने किया नामांकन
पांचवें दिन 51 ने किया नामांकन विस चुनाव. बुधवार को नामांकन ने पकड़ी रफ्तार, आज है परचा दाखिल करने का अंतिम दिनछपरा, मढ़ौरा व सोनपुर के निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालयों में नामांकन करनेवालों में भाजपा के चार, बसपा, सीपीआइ के दो-दो, जदयू, लोजपा, राजद के एक-एक उम्मीदवार शामिलभाजपा के तारकेश्वर, जनक, लाल बाबू, डॉ सीएनम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement