छपरा (सदर) : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश ने वर्षों से प्रधानाध्यापकों की नियमित बैठक नहीं होने की शिकायत डीइओ से की है.
शिकायत पत्र में उन्होंने लिखा है कि डीपीओ स्थापना, सर्वशिक्षा, लेखा योजना एवं एमडीएम आदि विभागों में हैं. परंतु, किसी भी बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को नहीं बुलाया जाता है. यही नहीं, बैठक की अध्यक्षता को नजरअंदाज कर स्वयं पदाधिकारी भी उपस्थित नहीं होते, जिनके द्वारा बैठक बुलायी गयी होती है.
सात अक्तूबर को भी बैठक की तिथि निर्धारित की गयी है, परंतु हाइस्कूल के हेडमास्टरों की बैठक कहां होगी, उसका समय क्या होगा तथा बैठक किसके द्वारा आहूत है, यह कुछ भी पता नहीं. ऐसी स्थिति में पूर्व की भांति नियमित बैठक की व्यवस्था करने का आग्रह भी संघ के सचिव ने किया है.