संवाददाता : छपरा (सारण) विधानसभा चुनाव के दौरान रुपये बांटनेवालों पर पुलिस व आयोग की नजर टेढ़ी हो गयी है. बुधवार को चार स्थानों से स्ट्रैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) तथा पुलिस ने करीब नौ लाख 61 हजार रुपये जब्त किये.
शहर के नगर थाना चौक पर गुदरी राय चौक निवासी रमेश सिंह से एसएसटी ने 50 हजार रुपये जब्त किये. सबसे बड़ी रकम दिघवारा में पांच लाख रुपये एसएसटी के द्वारा जब्त की गयी.
दरियापुर में पुलिस ने 91 हजार रुपये के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सोनपुर में भी पुलिस ने तीन लाख 20 हजार रुपये जब्त किये है. सभी मामलों में जांच की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित 50 हजार रुपये से अधिक राशि लेकर चलने पर उसका प्रमाण भी साथ रखने का प्रावधान है. जिसका अनुपालन नहीं करने के कारण राशि जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.