Advertisement
नवविवाहिता को जहर देकर मार डाला
दिघवारा : अवतार नगर थाना क्षेत्र मदनपुर बिंद टोली गांव में दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों द्वारा शुक्रवार को एक विवाहिता को जहर देकर जान से मार देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में अवतार नगर थाने में रिविलगंज थाना क्षेत्र के नवीगंज जान टोला निवासी दुर्गा महतो की […]
दिघवारा : अवतार नगर थाना क्षेत्र मदनपुर बिंद टोली गांव में दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों द्वारा शुक्रवार को एक विवाहिता को जहर देकर जान से मार देने का मामला प्रकाश में आया है.
घटना के संबंध में अवतार नगर थाने में रिविलगंज थाना क्षेत्र के नवीगंज जान टोला निवासी दुर्गा महतो की पत्नी व मृतका की मां इंदु देवी ने प्राथमिकी दर्ज करवाया है. इंदु देवी ने दर्ज प्राथमिकी में दहेज के पैसे के लिए मारपीट करने व ससुराल वालों द्वारा हत्या करने का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी में उक्त महिला ने कहा है कि उसकी 22 वर्षीया बेटी सरिता देवी को शादी के बाद से ही ससुराल वालों द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाता था.
जब ससुराल वाले इसमें सफल नहीं हुए तो उन लोगों ने उनकी बेटी को शुक्रवार को जहर देकर मार डाला. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पति मुनेश्वर महतो, ससुर रामाशीष महतो, भैंसुर नागेश्वर महतो व देवर तिलेश्वर को आरोपित किया गया है.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. इस संबंध में अवतार नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा. पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement