Advertisement
गीदड़ के काटने से मौत
भेल्दी (अमनौर) : पुर गांव में गीदड़ के काटने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार, स्थानीय थाना क्षेत्र के आदमापुर गांव के मुन्ना मांझी का दो वर्षीय पुत्र अमित कुमार अपनी मां रीता देवी के साथ सोमवार की रात अपने घर के बाहर द्वार पर सोया हुआ था. मासूम […]
भेल्दी (अमनौर) : पुर गांव में गीदड़ के काटने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी. प्राप्त सूचना के अनुसार, स्थानीय थाना क्षेत्र के आदमापुर गांव के मुन्ना मांझी का दो वर्षीय पुत्र अमित कुमार अपनी मां रीता देवी के साथ सोमवार की रात अपने घर के बाहर द्वार पर सोया हुआ था.
मासूम की मां गहरे नींद में थी. इसी बीच अचानक जंगली सियार आया और मासूम के गले को पकड़ कर पास के झाड़ियों में टांग कर ले गया और गला दबा कर मार डाला. रात्रि करीब दो बजे मासूम अमित की मां जगी, तो देखा कि बगल से उसका बच्च गायब है.
बच्चे को गायब देख चीखने-चिल्लाने लगी. चिल्लाने की आवाज सुन वहां पर घर वाले एवं आसपास के लोग वहां जुट गये और बच्चों को खोजना शुरू किया, तो पास की झाड़ी से एक सियार भागता दिखाई दिया. झाड़ी में लोगों ने देखा तो खून से लथपथ बच्च झाड़ी में पड़ा था. मृत बच्च को देख उसकी मां एवं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement