Advertisement
अपहृत बच्च मां के साथ थाने में हुआ हाजिर
बनियापुर : गत माह हरपुर दक्षिण टोला से अपहृत बच्च अपने मां के साथ थाना पहुंच अपहरण को गलत बताया. अपहृत बच्च अमन अजीज ने बताया कि उसका अपहरण नहीं नहीं किया गया था, बल्कि परिजनों की प्रताड़ना से परेशान वह अपनी मां के साथ कोलकाता चला गया था. बच्चे की सकुशल बरामदगी से पुलिस […]
बनियापुर : गत माह हरपुर दक्षिण टोला से अपहृत बच्च अपने मां के साथ थाना पहुंच अपहरण को गलत बताया. अपहृत बच्च अमन अजीज ने बताया कि उसका अपहरण नहीं नहीं किया गया था, बल्कि परिजनों की प्रताड़ना से परेशान वह अपनी मां के साथ कोलकाता चला गया था.
बच्चे की सकुशल बरामदगी से पुलिस ने राहत की सांस ली. मामले के अनुसंधानकर्ता एसआइ राकेश कुमार ने बताया कि कथित अपहृत बच्चे का न्यायालय में बयान के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया जायेगा एवं अपहरण की झूठी प्राथमिकी दर्ज करनेवाले पर प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि विगत 11 मई को मोहम्मद इकबाल ने बच्चे के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा चांदतारा बेगम, मोहम्मद अरशाद, मोहम्मद अजहर, नुरूल हक एवं युनूस को मामले में नामजद किया था. अमन अजीज के माता-पिता विगत पांच वर्षो से अलग रहा करते थे.
पटाखे के विस्फोट से बालक जख्मी
बनियापुर : बच्चे का हाथ पटाखे के विस्फोट से झुलस गया. घायल बच्चे का इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है. घायल बच्च थाना क्षेत्र के कामता गोपालपुर निवासी जलेश्वर राय का कबीर बताया जा रहा है.
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों के अनुसार गांव में आयी बरात में बरातियों द्वारा पटाखे छोड़े जा रहे थे. ऐसे में कुछ पटाखे बगैर विस्फोट के ही छूट गये. खेलने के क्रम में बच्चे को उक्त पटाखा मिल गया और बच्च उससे खेलने लगा. इस बीच पटाखा के जोरदार विस्फोट के साथ फट गया और बच्च का दायां हाथ गंभीर रूप से झुलस गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement