छपरा (सारण) : इसुआपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी हत्या मामले में फरार दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 22 दिसंबर, 2014 को थानाध्यक्ष को शामकौड़िया ढाले के समीप तीन अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया था.
तीनों शूटरों में से एक कैलाश सिंह उर्फ चेक सिंह अपराधियों के साथ गैंगवार में मारा जा चुका है. एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में भेल्दी थाने के योगनी परसा गांव का विजय सिंह उर्फ अलगू सिंह तथा परसा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी बाबा उर्फ मुन्ना चौबे शामिल हैं.