दिघवारा ( सारण) : थाना क्षेत्र की शीतलपुर पंचायत के पीरगंज गांव के एक बंद घर से मां समेत तीन बच्चों का शव बरामद किया गया. इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गयी. घटना शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे हुई. मृतक उसी गांव के सुरेश साह की पत्नी गुड़िया देवी (28), पुत्र अजीत कुमार (सात), अमरजीत कुमार (चार) व पुत्री खुशबू कुमारी (पांच) हैं. पुलिस ने सभी चार शवों को शनिवार को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मौत के कारणों के खुलासे के लिए शनिवार को एसएफएल के दो सदस्यीय दल ने घटनास्थल से जांच के लिए नमूने लिये. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
ग्रामीणों के अटकलों के मुताबिक महिला ने आर्थिक तंगी या पारिवारिक कलह से तंग आकर खुदकुशी कर ली होगी. वहीं, पुलिस का कहना है कि बंद कमरे में आग लगने से चारों की मौत हुई है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, थाना क्षेत्र के पीरगंज गांव में शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने सुरेश प्रसाद के घर से आग की लपट निकलते देखा. आनन-फानन में ग्रामीण ने पंपिंग सेट के सहारे आग पर काबू पाया. घटनास्थल पर पहुंचे दिघवारा के थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि आग बुझने के बाद बंद कमरे के अंदर महिला समेत उनके तीन बच्चे मृत पाये गये. उधर, देर रात ही सूचना मिलने पर सोनपुर के एसडीपीओ अशोक चौधरी ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.
वहीं, शनिवार की सुबह दिघवारा के सीओ अजय कुमार सिंह घटनास्थल पर कैंप किये हुए थे. घटना के बाद से गांव में अटकलों का बाजार गरम है. उधर, मृतक के घर पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर जनप्रतिनिधियों के आने का तांता लगा है. घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं लग सका है. मगर सवाल यह है कि चारों की मौत आग में झुलसने के कारण हुई है या हत्या है या आत्महत्या, यह पुलिस अनुसंधान के बाद पता चल सकेगा.