Advertisement
छापेमारी में 297 पैकेट खाद्यान्न जब्त
तरैया : प्रखंड के भटगाई गांव निवासी एवं जन वितरण दुकानदार धनंजय सिंह के यहां शनिवार की शाम अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा ने छापेमारी की. छापेमारी में 297 पैकेट खाद्यान्न जब्त किया गया. एसडीओ मढ़ौरा के निर्देश पर अंचलाधिकारी सह एमएओ तरैया शिव कुमार पोद्दार ने तरैया थाने में उक्त जन वितरण विक्रेता के विरुद्ध एक […]
तरैया : प्रखंड के भटगाई गांव निवासी एवं जन वितरण दुकानदार धनंजय सिंह के यहां शनिवार की शाम अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा ने छापेमारी की. छापेमारी में 297 पैकेट खाद्यान्न जब्त किया गया. एसडीओ मढ़ौरा के निर्देश पर अंचलाधिकारी सह एमएओ तरैया शिव कुमार पोद्दार ने तरैया थाने में उक्त जन वितरण विक्रेता के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज करायी है,
जिसमें कहा गया है कि उक्त दुकानदार द्वारा 14 मार्च, 2015 को मढ़ौरा एफसीआइ के गोदाम से 206 पैकेट खाद्यान्न का उठाव किया गया. छापेमारी के दौरान पिकअप वैन पर 297 पैकेट खाद्यान्न जब्त किया गया, जो उठाव से 91 पैकेट अधिक है.
वहीं जन वितरण विक्रेता की दुकान में 54 पैकेट पलटे गये बोरे, जिसकी सिलाई जो हाथ से की गयी थी. 139 पैकेट पिकअप वैन से उतारा जा रहा था. पिकअप वैन को जब्त कर थाने लाया गया तथा जब्त किये गये. जन वितरण विक्रेता धनंजय सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement