14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई नदियों के तटबंधों पर बढ़ा दबाव

* गंगा के जल स्तर में तेजी से हुई वृद्धि, खतरे की आशंका बढ़ी * सोनपुर व मांझी में तटबंधों की हो रही निगरानी * कई पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी छपरा (सारण) : गंगा नदी के जल स्तर में बुधवार को अचानक वृद्धि शुरू हो जाने से कई नदियों का जल स्तर बढ़ […]

* गंगा के जल स्तर में तेजी से हुई वृद्धि, खतरे की आशंका बढ़ी

* सोनपुर मांझी में तटबंधों की हो रही निगरानी

* कई पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी

छपरा (सारण) : गंगा नदी के जल स्तर में बुधवार को अचानक वृद्धि शुरू हो जाने से कई नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. वहीं, कई नदियों के तटबंधों पर दबाव बढ़ गया है और खतरे की आशंका बढ़ गयी है. मंगलवार तक गंगा नदी का जल स्तर घट रहा था, किंतु बुधवार की अहले सुबह से गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने लगा.

इसका असर सरयू, गंडक तथा सोन के अलावा माही, सोंधी, गंडकी, बोहटा, तैल, दाहा नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है. जिले के सोनपुर प्रखंड के सबलपुर के पास गंगा नदी का कटाव शुरू हो गया है. गंडकी तटबंध की किमी संख्या 66-67 पर खतरा बढ़ गया है.

* जारी है वृद्धि

गंगा नदी के जल स्तर में तेजी के साथ वृद्धि हो रही है. गंगा नदी खतरे के निशान से 50 सेमी ऊपर बह रही है. जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एक सप्ताह पहले गंगा नदी खतरे के निशान से 89 सेमी ऊपर बह रही थी. इसके बाद जल स्तर स्थिर हो गया तथा उसमें गिरावट गयी. अचानक बुधवार के जल स्तर में वृद्धि होने से 50 सेमी खतरे के निशान को पार कर चुकी है. जल स्तर में वृद्धि अभी जारी है.

* मटियार में बढ़ा खतरा

गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण सरयू नदी ने कहर ढाना शुरू कर दिया है. मांझी प्रखंड के मटियार समेत कई गांवों के पास सरयू नदी का कटाव हो रहा है. मटियार में सरयू नदी का तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया है और नदी के पानी का रिसाव शुरू हो गया है. इस वजह से ग्रामीण सहमे हुए हैं.

* कार्यपालक अभियंता ने किया दौरा

जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार केसरी ने बुधवार को जिले के सोनपुर प्रखंड के सबलपुर तथा गंडकी तटबंध पर किमी संख्या 66-67 का निरीक्षण किया और तटबंधों पर मरम्मत सुरक्षा कार्य शुरू कराया. मांझी प्रखंड के मटियार गांव के पास भी सरयू नदी के तटबंध पर सुरक्षात्मक कार्य शुरू कर दिया गया.

शहर के ब्रह्मपुर गांव के पास भी सोंधी नदी से पानी का बहाव हो रहा है, जिससे पीएन सिंह इंटर कॉलेज, पीएन सिंह डिग्री कॉलेज के परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इसके अलावा रिविलगंज प्रखंड के खिताब दियारा, प्रभुनाथ नगर, दिलीया रहिमपुर पंचायतों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

* गंगा नदी के खतरे के निशान से 50 सेमी ऊपर बह रही है. इस वजह से सरयू नदी के जल स्तर में वृद्धि हुई है और कई नदियों के तटबंधों पर दबाव बढ़ गया है. सोनपुर, मांझी में तटबंधों पर सुरक्षात्मक कार्य कराये जा रहे हैं. गंडक नदी का जल स्तर स्थिर है.

अशोक कुमार केसरी

कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें