10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस-टेंपो की टक्कर में एक सवार की हुई मौत

दिघवारा : छपरा–पटना मुख्य सड़क मार्ग पर दरियापुर थाना क्षेत्र के बोल बम ईंट भट्ठी के समीप गुरुवार की दोपहर एक सड़क दुर्घटना में बस व टेंपो की टक्कर में टेंपो पर सवार एक यात्री की मौत हो गयी. वहीं, दूसरी महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हुई है. मृत व्यक्ति की पहचान अवतार नगर […]

दिघवारा : छपरापटना मुख्य सड़क मार्ग पर दरियापुर थाना क्षेत्र के बोल बम ईंट भट्ठी के समीप गुरुवार की दोपहर एक सड़क दुर्घटना में बस टेंपो की टक्कर में टेंपो पर सवार एक यात्री की मौत हो गयी. वहीं, दूसरी महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हुई है.

मृत व्यक्ति की पहचान अवतार नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर चैन टोले गंगुवा निवासी मरहूम एनीनुल हक अंसारी की 45 वर्षीय पुत्र मुस्तफा अंसारी के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर हाजीपुर से एक टेंपो यात्रियों को लेकर दिघवारा रहा था. तभी बोलबम ईट भट्ठी के समीप पीछे से रही एक तेज रफ्तार की अनियंत्रित बस ने टेंपो में सीधी ठोकर मार दी.

टक्कर इतनी भयावह थी कि टेंपो के परखचे उड़ गये दूर गड्ढे में जा गिरा. इसी घटना में टेंपो पर सवार फतेहपुर चैन निवासी मुस्तफा अंसारी की मौत हो गयी है. वह पटना न्यू मार्केट में मेकैनिक का काम करता था एवं ईद को लेकर घर लौट रहा था, तभी अपनी जान गंवा बैठा. वहीं, एक अन्य घायल यात्री की पहचान हेमतपुर निवासी विनोद राम की पत्नी पुतुल देवी के रूप में की गयी है.

इधर घटना की सूचना मिलते ही दिघवारा थानाध्यक्ष मनोज कुमार, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार राम, अरविंद कुमार दरियापुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. दरियापुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटना के बाद बस चालक बस लेकर भागने में सफल रहा. वहीं टेंपो चालक भी फरार हो गया है. पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया है. समाचार प्रेषण तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें