छपरा (सदर) : नगरा प्रखंड के मध्य विद्यालय, खैरा के चापाकल में सोमवार को जहर डाल देने के मामले में मंगलवार को जिला मध्याह्न् भोजन योजना के प्रभारी पदाधिकारी सबीर हसन ने मंगलवार को अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने असामाजिक तत्वों द्वारा इस घटना को अंजाम दिये जाने की बात बतायी है. वहीं, पुलिस द्वारा पानी का सैंपल जब्त कर जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई की बात बतायी जा रही है.
मालूम हो कि सोमवार को चापाकल में जहर मिलाये जाने को लेकर जहां ग्रामीणों ने हंगामा किया था. वहीं, देर तक अफरातफरी मची रही. दूसरे दिन भी घटना को लेकर विद्यार्थियों व शिक्षकों में भय का माहौल देखा गया तथा चापाकल को सील कर दिया गया है.