दरियापुर : अवतार नगर थाना क्षेत्र के मधुकॉन प्लांट के समीप 55 वर्षीय अधेड़ लाल बहादुर गिरि को चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार दरियापुर थाने के मठचिलावे गांव निवासी लाल बहादुर गिरि, नया गांव बाजार से घरेलू सामान खरीद कर घर लौट रहे थे.
इसी क्रम में मधुकॉन प्लांट के समीप चाकू से गोद कर हत्या कर शव को प्लांट के समीप एक बरसाती नदी में फेंक दिया गया था. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस तथा नया गांव के थानाध्यक्ष लाल बहादुर द्वारा शव को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया गया.
वहीं इस मामले के मुख्य आरोपित नागेश्वर गिरि को ग्रामीणों ने पकड़ कर दरियापुर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में मृतक के भाई बबन गिरि ने नागेश्वर गिरि तथा उनके पुत्र संचित गिरि को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में हत्या का कारण भूमि विवाद बताया गया है.
मृतक के भाई बबन गिरि को सांसद राजीव प्रताप रुडी के प्रतिनिधि राकेश सिंह ने 2500 रुपये सहायता के रूप में दिया. वहीं, स्थानीय मुखिया अनिता देवी, कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 1500 रुपये दिया गया.