छपरा (नगर) : शनिवार को आदर्श होटल का सभागार छात्र-छात्राओं के प्रभावशाली प्रेजेंटेशन तथा उनके द्वारा विभिन्न टॉपिकों पर फर्राटेदार अंगरेजी की स्पीच से गुलजार नजर आया.
मौका था इंगलिश स्पोकेन सेंटर सैम हाउस द्वारा आयोजित फेयरवेल कार्यक्रम का. इस दौरान नये छात्रों ने जहां पुराने छात्रों को विदाई दी तो पुराने छात्रों ने भी नये छात्रों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
कार्यक्रम का उद्घाटन अबरार हुसैन ने किया. उन्होंने अंगरेजी भाषा को यूनिवर्सल लैग्वेंज बताते हुए कहा कि सफलता के लिए इसकी जानकारी अत्यंत जरूरी है. उधर, संस्था के निदेशक गौहर ने संस्था के उद्देश्य व अंगरेजी सीखने की अपनी अलग व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार और निगरार सुन्ताना ने किया.
कार्यक्रम में अच्छे प्रेजेंटेशन के लिए संस्था के कई छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया. छात्र-छात्राओं ने इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जम कर धमाल मचाया. कार्यक्रम में मोंटी, दानिश रजा, शब्बीर, राहुल, अंजली, श्वेता, गोल्डी, सोनी, फैज, आसिफ, तनवीर, निक्की, कामना, अविनाश, डॉली, एकबाल अहमद आदि की प्रस्तुति सराहनीय रही.