बनियापुर : प्रखंड क्षेत्र की बेदौली पंचायत में मनरेगा योजना के तहत चल रहे पोखरे के निर्माण कार्य में स्थानीय मुखिया एवं पीआरएस की मिली भगत से व्यापक पैमाने पर अनियमितता एवं निर्माण कार्य का कोरम पूरा कर 16 लाख रुपये हजम कर जाने का आरोप पंचायत के उपमुखिया समेत आधा दर्जन वार्ड सदस्यों एवं पांच दर्जन ग्रामीणों ने लगाते हुए डीएम को आवेदन देकर मामले की जांच कराने की मांग की.
आवेदन की प्रतिलिपि बीडीओ, डीडीसी, डीपीओ मनरेगा एवं ग्रामीण विकास मंत्रलय को भी दी गयी है. दिये आवेदन में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों का आरोप है कि विगत वर्ष ही पोखरे के कार्य में लिए पैसा आवंटित हुआ. मगर इन दिनों बगैर पोखरे की खुदाई कराये घाट का निर्माण कार्य प्रारंभ कर आवंटित पैसा हजम कर जाने का प्रयास किया जा रहा है.
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि फर्जी जॉब कार्ड धारकों के नाम आवंटित राशि का उठाव कर लिया गया है. ग्रामीणों की मांग है कि अविलंब निर्माण कार्य बंद कर पोखरे के खुदाई की जांच नहीं की गयी, तो बारिश के मौसम में जलजमाव के चलते खुदाई की जांच सही ढंग से नहीं हो पायेगी तथा पैसे की बंदरबांट हो जायेगी.
ग्रामीणों का कहना है कि अगर अविलंब, निर्माण कार्य पर रोक लगा मामले की जांच नहीं की गयी तो ग्रामीण चरणबद्ध आंदोलन चलाने के लिए विवश हो जायेंगे. आवेदन देनेवालों में उपमुखिया विजय मिश्र, वार्ड सदस्य लाल मोहन प्रसाद, शांति देवी, नीलू देवी, शिवपूजन राम समेत लगभग पांच दर्जन ग्रामीण हैं.
इस संबंध में जब मुखिया सत्यनारायण राम से बात की गयी, तो उन्होंने मामले को राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि बारिश के चलते खुदाई का कार्य बंद कर दिया गया है, जिसे बेवजह तूल दिया जा रहा है.