23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृता की बरामदगी के लिए एसपी के यहां पहुंचे ग्रामीण

छपरा (कोर्ट) : दिघवारा थाना क्षेत्र की बस्ती जलाल निवासी एक किशोरी का शादी की नीयत से उसके पड़ोसी द्वारा अपहरण कर लिये जाने को लेकर गुरुवार को काफी संख्या में महिला-पुरुष एसपी से मिलने पहुंचे. एसपी से मिल ग्रामीणों ने दिघवारा पुलिस पर इस मामले में निष्क्रियता बरते जाने तथा स्थानीय मुखिया विपिन कुमार […]

छपरा (कोर्ट) : दिघवारा थाना क्षेत्र की बस्ती जलाल निवासी एक किशोरी का शादी की नीयत से उसके पड़ोसी द्वारा अपहरण कर लिये जाने को लेकर गुरुवार को काफी संख्या में महिला-पुरुष एसपी से मिलने पहुंचे.

एसपी से मिल ग्रामीणों ने दिघवारा पुलिस पर इस मामले में निष्क्रियता बरते जाने तथा स्थानीय मुखिया विपिन कुमार सिंह द्वारा किशोरी को वापस लाने का आश्वासन देकर अचानक चुप्पी साध लेने तथा पूछे जाने पर अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. ग्रामीण पूर्व मुखिया के नेतृत्व में एसपी से मिलने आये थे.

ग्रामीणों में काफी आक्रोश था. सबों ने एसपी को दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की. एसपी के आश्वासन पर सभी ग्रामीण वापस घर चले गये. बताते चलें कि 22 जून को बस्ती जलाल निवासी 14 वर्षीया सातवें वर्ग की एक छात्र का पड़ोस के ही दो सहोदर भाइयों द्वारा बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया गया था.

कथित रूप से इसमें युवकों के माता-पिता व बहनों का भी हाथ था. इस संबंध में किशोरी के पिता ने दिघवारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पड़ोसी मो. हुसैन व मो. हसन के अलावा मां और बहन को भी अभियुक्त बनाया था.

एसपी को दिये गये आवेदन में किशोरी के पिता ने कहा है कि उन्हें पता चला कि उनकी पुत्री को मुजफ्फरपुर के अखाड़ा घाट स्थित युवक के बहनोई मो. इसलाम के घर पर रखा गया है. वह जब वहां पूछताछ करने गये, तो उसके साथ मो. इसलाम ने गाली-गलौज करते हुए पिस्तौल निकाल दी.

वह डर कर वहां से सीधे दिघवारा थानाध्यक्ष के पास आये और सारी बातों से उन्हें अवगत कराया. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा कुछ दिनों पूर्व शीतलपुर के पास सड़क को भी जाम किया गया था. शिकायत लेकर छपरा पहुंचे लोगों को सारण के पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

एसपी को सौंपा ज्ञापन

दिघवारा प्रखंड की बस्ती जलाल पंचायत के मुखिया विपिन कुमार सिंह ने दिघवारा कांड संख्या 102/13 में राजनीतिक द्वेष के तहत फंसाये जाने का प्रयास किये जाने से संबंधित ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस अपहरण के मामले में उनकी संलिप्ता का भ्रम फैला कर बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने अपहृत लड़की की बरामदगी की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें