परसा : छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 102 तथा परसा-सीवान एसएच 73 के भेल्दी तथा परसा थाना क्षेत्र के संगम सोनहो चौक पर आये दिन हो रहीं सड़क दुर्घटनाएं एवं बड़े छोटे वाहनों का दुकानों में घुसना आम बात हो गयी है. सड़क दुर्घटना की बढ़ती संख्या को देख स्थानीय दुकानदारों एवं छोटे वाहन चालकों में भय व्याप्त है. सोनहो चौक एक ऐसा चौक है, जो एनएच तथा एसएच सड़क के माध्यम आधा दर्जन जिला मुख्यालयों को जोड़ता है.
इसकी वजह से सड़कों पर वाहनों का परिचालन ज्यादा ही बढ़ गया है. इससे कई दुर्घटनाएं सोनहो चौक पर हो गयी हैं. स्थानीय दुकानदार रत्नेश सिंह, नागेश्वर साह, शंकर साह, आलमगीर मियां, विनोद साह, शंभु साह, रामनरेश शुक्ला, विक्रमा राय समेत सैकड़ों लोगों ने जिला पदाधिकारी से सोनहो चौक पर गांधी जी का स्मारक स्थापित कर गोलंबर निर्माण कराने की मांग की.
सबसे मजे की बात यह है कि महाराजगंज उपचुनाव में राजद, राजद तथा कांग्रेस सभी राजनेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सोनहो चौक होकर गुजरे. कई लोगों ने कई राजनेताओं से भी गोलंबर निर्माण कराने की मांग की. लेकिन आज तक कोई पहल नहीं की जा सकी है.
मालूम हो कि देश की आजादी के लड़ाई में शामिल परसा तथा अमनौर प्रखंड के स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा आजादी के बाद गांधी जी के नाम के एक गुंबज का निर्माण कराया गया, जो आज भी सोनहो चौक पर स्थापित है. उसी गुंबज को चौक के बीचो-बीच स्थापित कर गोलंबर बनाने की मांग की जा रही है. गोलंबर निर्माण होने से दुर्घटना में कमी तो होगी ही, साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों का निर्मित द्वार बापू के याद में निर्मित गुंबज भी बरकरार रह कर यादगार पलों को ताजा करता रहेगा.